राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति ने अमृत उद्यान के उद्घाटन समारोह में भाग लिया
अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा
Posted On:
01 FEB 2025 1:35PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (1 फरवरी, 2025) अमृत उद्यान शीतकालीन वार्षिक संस्करण 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च, 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।
सोमवार को रखरखाव के दिन को छोड़कर लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उद्यान में आ सकते हैं। उद्यान 5 फरवरी (दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के कारण), 20 और 21 फरवरी (राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन के कारण) और 14 मार्च (होली के कारण) को भी बंद रहेगा।
अमृत उद्यान निम्नलिखित दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा:
- 26 मार्च – दिव्यांगजनों के लिए
- 27 मार्च – रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए
- 28 मार्च – महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए
- 29 मार्च – वरिष्ठ नागरिकों के लिए
अमृत उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है। बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर की जा सकती है । वॉक-इन एंट्री भी उपलब्ध है।
सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के बीच के स्थान के निकट है। आगंतुकों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से द्वार संख्या 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी।
आगंतुक अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियाँ, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। आगंतुकों के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।
आगंतुकों के लिए मार्ग बाल वाटिका - प्लुमेरिया थीम गार्डन - बोनसाई गार्डन - सेंट्रल लॉन - लॉन्ग गार्डन - सर्कुलर गार्डन रहेगा।
आगंतुक क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी भी प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस वर्ष ट्यूलिप के साथ-साथ आगंतुक 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे।
राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च, 2025 तक अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में विविधता का अमृत महोत्सव भी आयोजित करेगा। इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
अमृत उद्यान के अलावा, लोग सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं। वे राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर हर शनिवार को चेंज-ऑफ-गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर उपलब्ध है ।
*****
एमजी/केसी/एजे
(Release ID: 2098792)
Visitor Counter : 252