पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में एमओईएफसीसी का लाइफ मंडप पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली पर जागरूकता पैदा कर रहा है


प्रोजेक्ट डॉल्फिन प्रदर्शनी गंगा नदी डॉल्फिन के भौगोलिक वितरण, पारिस्थितिक महत्व और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालती है

प्रविष्टि तिथि: 27 JAN 2025 3:35PM by PIB Delhi

प्रयागराज में महाकुंभ - 2025 के आगंतुकों के बीच पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 13 से 15 जनवरी, 2025 के दौरान एक मंडप लगाया था। महाकुंभ मेले में आने वाले आगंतुकों के बीच स्थायी जीवन शैली को प्रोत्साहन देने के लिए इंटरैक्टिव और डिजिटल मंडप की प्रौद्योगिकियों की एक श्रृंखला को दर्शाया गया था।

महाकुंभ-2025 में लाइफ (पर्यावरण हेतु जीवन शैली) मंडप ने आगंतुकों को मिशन लाइफ के व्यापक उद्देश्यों के साथ पूर्ण सामंजस्य में, एक संपोषित जीवन शैली को अपनाने पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। मंडप में आने वाले आगंतुकों को आधुनिक तकनीकों, जैसे वर्चुअल रिएलिटी तकनीक, एआई-आधारित सेल्फी आदि का उपयोग करके साइकिल चलाने का अनुभव करने का भी अवसर मिला। मंडप में एक सेल्फी प्रतिज्ञा स्टेज भी लगाया गया था, जहां आगंतुकों ने एक संपोषित जीवन शैली का पालन करने के लिए जीवन प्रतिज्ञा ली।

 

 

उसी मंडप में आगंतुकों के लिए एक अन्य आकर्षण प्रोजेक्ट डॉल्फिन प्रदर्शनी थी। इसमें गंगा नदी डॉल्फिन के भौगोलिक वितरण, पारिस्थितिक महत्व और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालने वाले पोस्टर भी थे। आगंतुक नदी डॉल्फिन और उनके पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किए गए इंटरैक्टिव खेलों से जुड़े। द्विभाषी कॉमिक्स, एडवेंचर्स ऑफ सुपर डॉली, जो विशेष रूप से युवा पाठकों के लिए थी, वहीं एक वीडियो डिस्प्ले ने डॉल्फिन के रहने की जगह और चल रहे संरक्षण प्रयासों में गहन अंतर्दृष्टि दी। मंडप के प्रवेश द्वार पर दो जीवंत सेल्फी स्टैंडों ने आगंतुकों का स्वागत किया।

 

 

महाकुंभ, 2025 में प्रयागराज में प्रोजेक्ट डॉल्फिन प्रदर्शनी ने नदी पारिस्थितिकी तंत्र और उनकी प्रमुख प्रजातियों, गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु एक आकर्षक मंच प्रदान किया।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2096834) आगंतुक पटल : 209
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Gujarati , Tamil , Malayalam