संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महाकुंभ 2025: भव्य ड्रोन शो ने  श्रद्धालुओं का मनमोहलिया:समुद्र मंथन और देवताओं को अमृत कलश पीते हुए दर्शाया गया

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2025 7:22PM by PIB Delhi

प्रयागराज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ड्रोन आसमान में जीवंत आकृतियाँ बनाते नज़र आए। समुद्र मंथन और देवताओं द्वारा अमृत कलश पीने के दिव्य दृश्यको देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य की सांस्कृतिक झांकी ने शो की भव्यता में चार चाँद लगा दिए।

ड्रोन प्रदर्शनके दौरान आसमान में महाकुंभ और उत्तर प्रदेश सरकार के लोगो को भी खूबसूरती से दर्शाया गया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शंख बजाते साधु-संतों और संगम में स्नान करते तपस्वियों की तस्वीरें भी काफी मनमोहक थीं।

 

तिरंगा आसमान में लहराता है

ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधान सभा भवन पर लहराता हुआतिरंगा था। यह दृश्यदेशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को खूबसूरती से दिखाया गया।

*****

एमजी/केसी/एनकेएस

 


(रिलीज़ आईडी: 2096292) आगंतुक पटल : 188
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Gujarati , Malayalam