सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
“भारत में पेरोल रिपोर्टिंग: एक रोजगार परिप्रेक्ष्य – नवंबर, 2024” प्रकाशन का विमोचन
प्रविष्टि तिथि:
24 JAN 2025 3:50PM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सितंबर 2017 से आगे की अवधि के लिए औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी कर रहा है। इसमें तीन प्रमुख योजनाओं अर्थात् कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योजना, कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के अंतर्गत सदस्यता लेने वाले लोगों की संख्या संबंधी जानकारी का उपयोग किया गया है।
पूरी रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है:: Payroll Reporting in India An Employment Perspective – November, 2024.pdf
कर्मचारी भविष्य निधि योजना:
नवंबर, 2024 के दौरान ईपीएफ से जुड़ने वाले सदस्यों की कुल संख्या 8,74,420 है, जो अक्टूबर, 2024 में 7,86,196 थी।

कर्मचारी राज्य बीमा योजना:
नवंबर, 2024 के दौरान ईएसआई योजना के तहत नए पंजीकृत कर्मचारी और अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या 11,82,501 रही, जो अक्टूबर, 2024 में 13,07,888 थी।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस):
नवंबर 2024 के दौरान, एनपीएस ने कुल 40,920 नए योगदानकर्ता दर्ज किए। अक्टूबर 2024 में इनकी संख्या 64,977 थी।

****
एमजी/आरपी/केसी/जेके/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2095827)
आगंतुक पटल : 223