वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए बजट-पूर्व परामर्श बैठकें आज नई दिल्ली में संपन्न हुईं

Posted On: 06 JAN 2025 8:54PM by PIB Delhi

आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बजट-पूर्व परामर्श आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ। यह परामर्श एक महीने तक चला जो 6 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था।

Picture 18

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 6 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ पहले बजट-पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की।

परामर्श बैठक में 9 हितधारक समूहों के 100 से अधिक आमंत्रितों ने भाग लिया, जिनमें किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों; ट्रेड यूनियनों; शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र; एमएसएमई; व्यापार और सेवाएं; उद्योग; अर्थशास्त्री; वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार; साथ ही बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल थे।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी; वित्त सचिव और दीपम (DIPAM) सचिव श्री तुहिन कांता पांडे; आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ; वित्तीय सेवाएं विभाग के  सचिव श्री एम. नागराजू; संबंधित मंत्रालयों के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंथा नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय तथा संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी संबंधित बैठकों में उपस्थित थे।

परामर्श के दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय बजट 2025-26 तैयार करते समय उनके सुझावों की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी और उन पर विचार किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, 8 जनवरी 2025 से नागरिक MyGov प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और विचार साझा कर सकते हैं। नागरिकों को इस वार्षिक पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिसका उद्देश्य बजट बनाने की प्रक्रिया को ‘जनभागीदारी’ की भावना के साथ अधिक समावेशी बनाना है।

वित्त मंत्रालय और MyGov देश भर के नागरिकों से नवीन और रचनात्मक सुझाव प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं। सुझाव प्रस्तुत करने के लिए, नागरिक MyGov प्लेटफ़ॉर्म (www.mygov.in) पर जा सकते हैं और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

****

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2090791) Visitor Counter : 98


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali