वस्त्र मंत्रालय
केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह 04 जनवरी 2025 को पश्चिम बंगाल में नादिया के फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे
Posted On:
03 JAN 2025 10:57AM by PIB Delhi
माननीय केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह 04 जनवरी, 2025 को आईआईएचटी फुलिया के नए स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे। हथकरघा की विशिष्ट पहचान को बनाए रखने और हथकरघा उद्योग की तकनीकी जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, भारत सरकार ने हथकरघा केंद्रित स्थानों जैसे सलेम, वाराणसी, गुवाहाटी, जोधपुर, बरगढ़ और फुलिया में “भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान” के नाम से 06 तकनीकी संस्थान स्थापित किए हैं। ये सभी छह संस्थान विकास आयुक्त (हथकरघा), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं।
भारत सरकार ने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नए अत्याधुनिक भवन के निर्माण के लिए 75.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस भवन का निर्माण 5.38 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और सभी प्रकार की हैंडलूम और टेक्सटाइल लैब जैसे टेक्सटाइल टेस्टिंग लैब, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग लैब, इलेक्ट्रॉनिक जैक्वार्ड से सुसज्जित वीविंग लैब, जनरल इंजीनियरिंग लैब आदि शामिल हैं। इस नए परिसर में स्टाफ क्वार्टर के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। समग्र शिक्षण वातावरण के साथ छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की गई है।
उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मंत्री अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय वस्त्र मंत्री द्वारा भारत के सभी आईआईएचटी संस्थानों में शीर्ष 10 रैंक धारकों को पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी 06 केंद्रीय आईआईएचटी के लिए एकीकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा, इसके अलावा इस अवसर पर "जैक्वार्ड बुनाई के लिए कंप्यूटर एडेड फिगर्ड ग्राफ डिजाइनिंग" नामक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।
नया परिसर एक आदर्श शिक्षण स्थल होगा और हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड एवं सिक्किम के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी पृष्ठभूमि के छात्रों को बहुत लाभ होगा क्योंकि संस्थान उत्कृष्ट रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा, इस संस्थान के संचालन से फुलिया और आस-पास के इलाकों के लोगों की आजीविका में भी सुधार होगा।
हथकरघा उद्योग सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण कुटीर उद्योगों में से एक है जो हमारे देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, माननीय विधायक और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता श्री सुवेंदु अधिकारी; रानाघाट लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद श्री जगन्नाथ सरकार, उत्तर पश्चिम, रानाघाट से माननीय विधायक पार्थसारथी चटर्जी, चकदाहा से माननीय विधायक बंकिम चंद्र घोष, रानाघाट उत्तर पूर्व से माननीय विधायक श्री. आशिम विश्वास, कृष्णागंज से माननीय विधायक श्री आशीष कुमार विश्वास और डॉ. एम.बीना, आईएएस, हथकरघा विकास आयुक्त, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस/केके
(Release ID: 2089773)
Visitor Counter : 204