राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति 17 से 21 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगी
Posted On:
16 DEC 2024 7:23PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 17 से 21 दिसंबर, 2024 तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगी। इस यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति राष्ट्रपति निलयम, बोलारम, सिकंदराबाद में प्रवास करेंगी।
17 दिसंबर को राष्ट्रपति एम्स, मंगलागिरि, आंध्र प्रदेश के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी।
18 दिसंबर को राष्ट्रपति राष्ट्रपति निलयम, बोलारम, सिकंदराबाद में विभिन्न पहलों का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी।
20 दिसंबर को, राष्ट्रपति कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद को प्रेसिडेंट कलर प्रदान करेंगी । उसी शाम, वह राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, प्रमुख नागरिकों, शिक्षाविदों आदि के लिए राष्ट्रपति निलयम में आयोजित एक एट होम रिसेप्शन की मेजबानी करेंगी।
***
एमजी/ केसी /केजे
(Release ID: 2085009)
Visitor Counter : 97