आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शहरी क्षेत्र में निवेश 16 गुना बढ़ा, सरकार ने 2047 तक विकसित भारत की दिशा में प्रयास बढ़ाए


शहरीकरण की तीव्र गति ने शहरी विकास को भारत की विकास रणनीति का आधार बना दिया है: श्री मनोहर लाल

Posted On: 10 DEC 2024 1:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले तथा बिजली मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान शहरी क्षेत्र में निवेश की उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निवेश में 16 गुना वृद्धि हुई है, जो 2004-14 के बीच लगभग ₹1,78,053 करोड़ से बढ़कर 2014 से अब तक 28,52,527 करोड़ हो गया है। यह वृद्धि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

श्री मनोहर लाल ने इस बात पर जोर दिया कि शहरीकरण की बढ़ती दर ने शहरी विकास को भारत की विकास रणनीति का आधार बना दिया है। पिछले छह महीनों में शहरी विकास योजनाओं का विस्तार किया गया है और उन्हें अधिक गति और दक्षता के साथ लागू किया गया है।

अमृत ​​के अंतर्गत उपलब्धियां

केंद्रीय मंत्री ने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें शामिल हैं:

• 4,649 एमएलडी जल उपचार क्षमता।

• 4,429 एमएलडी सीवेज उपचार क्षमता।

अमृत ​​2.0 के अंतर्गत सरकार जलभराव की चुनौतियों से निपटने के लिए वर्षा जल निकासी प्रणालियों को प्राथमिकता दे रही है, साथ ही पेयजल उपलब्धता और सीवेज प्रणालियों को बेहतर बनाने के भी प्रयास जारी रखे हुए हैं। (अनुलग्नक 1- अमृत)

स्मार्ट सिटी और नए शहर योजना

श्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि स्मार्ट सिटी मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, तेजी से हो रहे शहरीकरण के दबाव को प्रबंधित करने के लिए एक नए शहर योजना की अवधारणा तैयार की गई है। (अनुलग्नक 2- स्मार्ट शहर) (अनुलग्नक 3- नए शहर)

शहरी गतिशीलता और स्थिरता पहल

मंत्री महोदय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार निम्नलिखित पहलों के माध्यम से शहरी गतिशीलता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है:

• क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (आरआरटीएस) का विस्तार।

• प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए शहरों में ई-मोबिलिटी और पैदल चलने योग्य सड़कों को बढ़ावा देना (अनुलग्नक 4- शहरी परिवहन)

शहरी आवास और पीएमएवाई 2.0

शहरी आवास पर चर्चा करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) 2.0 के तहत एक नया रेंटल हाउसिंग वर्टिकल शुरू किया गया है, जिससे प्रवासी आबादी को लाभ मिलेगा। जिसमें शामिल हैं:

  • मौजूदा सरकारी वित्तपोषित खाली मकानों को पीपीपी मोड या सार्वजनिक एजेंसियों के माध्यम से एआरएच में परिवर्तित करना।
  • समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यों की जनसंख्या के आधार पर नियोजित 1 करोड़ शहरी आवासों में से लगभग 7% के लिए अनंतिम मंजूरी, समय पर आवंटन सुनिश्चित करना और प्रक्रिया में तेजी लाना।

परिचालन को सुचारू बनाने के लिए, 31 मार्च तक प्राप्त मांग के आधार पर राज्यों की मंजूरी को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे वार्षिक आवास आवंटन पर स्पष्टता आएगी ( अनुलग्नक 5 - पीएमएवाई)

नए एनयूएलएम मिशन का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि 25 शहरों में चल रही पायलट परियोजना के परिणामों के आधार पर शीघ्र ही संशोधित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) शुरू किया जाएगा।

(अनुलग्नक 6 - एनयूएलएम)

मंत्री महोदय ने शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए बजटीय सहायता, कार्यबल प्रशिक्षण और उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदान करके राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में काम करने की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत वितरित ऋण की कुल राशि 13,422 करोड़ रु है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत, 9 जून 2024 से अब तक सरकार ने 1,123 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि जारी की है। 9 जून से लेकर अब तक पिछले छह महीनों में अहमदाबाद और हैदराबाद में दो प्रमुख डंपसाइटों को पूरी तरह से ठीक किया गया है, जिससे लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का सफलतापूर्वक निपटान किया गया है। (अनुलग्नक 7 - एसबीएम)

********

एमजी/केसी/पीएस
 


(Release ID: 2082918) Visitor Counter : 81


Read this release in: Odia , English , Urdu , Tamil , Kannada