लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ने महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की


बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रेरणा स्थल पर पहुंचे

Posted On: 06 DEC 2024 4:57PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य सभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे, सांसदों, पूर्व सांसदों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव श्री पी सी मोदी ने भी प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। ।

प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के लिए उपयुक्त व्यवस्था करते हुए 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला एक विशाल टेंट लगाया गया था, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। टैंट में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। प्रेरणा स्थल उन्नत तकनीकी सुविधाओं वाला एक अच्छी तरह से विकसित स्थल है, जहां सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करने वाले हमारे महान नेताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रेरणा स्थल पर प्रतिमाओं के बारे में जानकारी डिजिटल रूप से भी उपलब्ध है। बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में प्रेरणा स्थल आने वाले आगंतुकों के लिए संसद पुस्तकालय द्वार की ओर से सुचारू प्रवेश व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर श्री बिरला ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "मैं राष्ट्र निर्माता, सामाजिक न्याय के संरक्षक और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समतामूलक समाज का उनका सपना, उनकी अमूल्य शिक्षाएं और संविधान निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।"

***

एमजी/केसी/वीके/एचबी


(Release ID: 2081628) Visitor Counter : 194