पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हरित टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) परिवर्तन कार्यक्रम

प्रविष्टि तिथि: 06 DEC 2024 4:11PM by PIB Delhi

हरित टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) परिवर्तन कार्यक्रम (जीटीटीपी) का उद्देश्य भारत के पत्तन टग बेड़े को पारंपरिक डीजल-चालित जहाजों से हरित विकल्पों में बदलना है। यह 2024 से 2040 तक पाँच चरणों में फैले चरणबद्ध दृष्टिकोण के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। यह परिवर्तन निर्बाध होने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे पारंपरिक टग को धीरे-धीरे समाप्त किया जा सके।

जीटीटीपी 16 अगस्त, 2024 को शुरू किया गया था। जीटीटीपी के प्रथम चरण  में चार प्रमुख पत्तनों का चयन किया गया है, जिसमें प्रत्येक पत्तन द्वारा कम से कम दो ग्रीन टग खरीदने/किराए पर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

जीटीटीपी सीधे तौर पर समुद्री अमृत काल दृष्टिकोण 2047 के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य 2030 तक पत्तनों के जहाजों से जीएचजी उत्सर्जन को 30 प्रतिशत तक कम करना है। पत्तन के जहाजों से उत्सर्जन को कम करने पर जीटीटीपी का ध्यान केंद्रित करना इस व्यापक लक्ष्य में अहम योगदान देता है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/एजे


(रिलीज़ आईडी: 2081557) आगंतुक पटल : 158
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil