गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (एनएएफआईएस)

Posted On: 04 DEC 2024 4:44PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने सभी जिलों, पुलिस आयुक्तालय, राज्य फिंगरप्रिंट ब्यूरो, केंद्रीय फिंगरप्रिंट ब्यूरो और केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपराधियों के उंगलियों के निशानों का राष्ट्रीय संग्रह स्थापित करने के लिए उपकरण प्रदान करते हुए राष्‍ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (एनएएफआईएस) परियोजना लागू की है।

सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली को एनएएफआईएस के साथ एकीकृत किया गया है।

एनएएफआईएस के कार्यान्वयन से 31.10.2024 तक 1.06 करोड़ आपराधिक फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड युक्त एक  खोज योग्य राष्ट्रीय संग्रह का निर्माण हो चुका है, जो सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में अधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ है। एनएएफआईएस  ने मौका ए वारदात पर पाए गए उंगलियों के निशानों का केंद्रीय आपराधिक फिंगरप्रिंट डेटाबेस के साथ मिलान करके देश भर में जटिल मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे प्रभावी और त्वरित जांच में मदद मिली है। 

 यह जानकारी गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/आरके/डीके

 


(Release ID: 2080775) Visitor Counter : 81