अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मल्टीमीडिया अभियान चलाए गए

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2024 1:55PM by PIB Delhi

यह जागरूकता अभियान छह केंद्रीय अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मंत्रालय की प्रचार-प्रसार सहित विकास योजनाओं के अनुसंधान/अध्ययन, निगरानी और मूल्यांकन की योजना के तहत चलाया जा रहा है। सरकार ने पूरे देश में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम चैनलों के माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मल्टी-मीडिया अभियान चलाए हैं। मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों पर पॉकेट बुकलेट और पर्चे हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किए जाते हैं। जनता, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदायों तक सीधे पहुंचने और उनके बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 'हुनर हाट' का आयोजन किया गया है। इसके अलावा, इस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों (पीआईए) के माध्यम से कार्यशालाओं/सेमिनारों के आयोजन का भी समर्थन किया जाता है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/एसकेएस/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2080576) आगंतुक पटल : 253
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil