राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना में हैदराबाद के रायदुर्गम क्षेत्र में एक व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक महिला द्वारा आत्महत्या करने के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया


ओडिशा की पीड़िता को उसके पति के साथ हुए सौदे के तहत बिचौलियों के जरिए सरोगेसी के लिए शहर में लाया गया था

आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है

इसमें मामले में एफआईआर की स्थिति और राज्य में सरोगेसी के नाम पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों का विवरण शामिल है

Posted On: 29 NOV 2024 1:18PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 27 नवंबर, 2024 को तेलंगाना के हैदराबाद के रायदुर्गम इलाके में यौन उत्‍पीड़न से जुडी एक मीडिया रिपोर्ट पर स्‍वत: संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि रायदुर्गम इलाके में एक महिला ने अपने साथ हुए यौन उत्‍पीड़न के आरोप एक व्‍यक्ति पर लगाने के बाद आत्महत्या की थी। इस पीडि़ता को बिचौलिया के माध्‍यम से उसके पति के साथ 10 लाख रुपये के सौदे के तहत सरोगेसी के लिए ओडिसा से यहां लाया गया था। उसे शहर में अपने पति से दूर एक अलग फ्लैट में अकेले रहने के लिए मजबूर किया गया था।

आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट सत्य है, तो पीड़ित महिला के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति सहित दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग, पुलिस अधिकारियों से यह भी जानना चाहता है कि क्या राज्य में सरोगेसी के नाम पर महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में कोई शिकायत है।

28 नवंबर, 2024 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा की 25 वर्षीय पीड़ित महिला ने एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न से बचने के लिए आत्महत्या कर ली। पीड़िता का पति चार साल के बेटे के साथ पास ही एक अलग घर में रहता था।

महिला ने 26 नवंबर , 2024 को अपने पति को फोन पर बताया था कि वह वहां नहीं रहना चाहती और अपनी जान दे देगी, क्योंकि वह व्यक्ति उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है।

*****

एमजी/केसी/एचएन/वाईबी


(Release ID: 2079008) Visitor Counter : 71


Read this release in: English , Urdu , Bengali-TR , Tamil