सूचना और प्रसारण मंत्रालय
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने 55वें आईएफएफआई में कश्मीर के रौफ नृत्य से लेकर तमिलनाडु के करकट्टम तक शास्त्रीय और लोक कलाकारों को एक साथ लाया
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत भर से 110 कलाकारों की प्रस्तुति
आईएफएफआई 2024 - भारत के सिनेमा और कला रूपों के उत्सव का स्थल
केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस ब्यूरो ने गोवा के पणजी में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन स्थलों पर अपने गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया है। यह कार्यक्रम आईएफएफआई 2024 के इतर ईफीएस्टा के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
सीबीसी 55वें आईएफएफआई में सांस्कृतिक उत्सव लेकर आया
भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोक और शास्त्रीय नृत्य रूपों को आईएफएफआई 2024 के विभिन्न स्थलों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है, जो देश की जीवंत परंपराओं और कलात्मक विरासत का जश्न मना रहे हैं। नृत्य का प्रत्येक स्वरूप एक अनूठी कहानी कहता है और अपने क्षेत्र के स्थानीय रीति-रिवाजों, अनुष्ठानों और आध्यात्मिकता को दर्शाता है, जो इसे आईएफएफआई में फिल्म प्रेमियों के लिए एक शानदार दृश्य और कलात्मक अनुभव बनाता है।
इस कार्यक्रम में देश भर से 110 से अधिक प्रतिभाशाली कलाकार भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रीय नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ये प्रदर्शन सीबीसी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें गुवाहाटी, हैदराबाद, भुवनेश्वर, जम्मू, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली के कार्यालय शामिल हैं।
निम्नलिखित प्रस्तुतियां की जा रही हैं:
- असम से सत्त्रिया, भोरताल, देवधनी और बिहू नृत्य - सीबीसी गुवाहाटी द्वारा प्रस्तुत
- तेलंगाना का गुसाडी नृत्य - सीबीसी हैदराबाद द्वारा प्रस्तुत
- ओडिशा से ओडिसी - सीबीसी भुवनेश्वर द्वारा प्रस्तुत
- कश्मीर से रौफ - सीबीसी जम्मू क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत
- तमिलनाडु से करकट्टम - सीबीसी चेन्नई द्वारा प्रस्तुत
- केरल से मोहिनीअट्टम - सीबीसी केरल द्वारा प्रस्तुत
- हिमाचल प्रदेश से सिरमौर नाटी , दगयाली और दीप नृत्य - सीबीसी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रस्तुत
- कर्नाटक से जोगाथी और दीपम नृत्य - सीबीसी बेंगलुरु द्वारा प्रस्तुत
- महाराष्ट्र से लावणी नृत्य और मुजरा - सीबीसी पुणे द्वारा प्रस्तुत
- राजस्थान से चेरी और कालबेलिया नृत्य तथा बिहार से झिझिया नृत्य - सीबीसी दिल्ली द्वारा प्रस्तुत


हमने सीबीसी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगीन तस्वीरें संकलित की हैं। आप यहां सीबीसी के शास्त्रीय और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख सकते हैं।
विभिन्न सीबीसी क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा प्रस्तुतियां
कश्मीर से रौफ - सीबीसी जम्मू क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत



ओडिशा से ओडिसी - सीबीसी भुवनेश्वर द्वारा प्रस्तुत


केरल से मोहिनीअट्टम - सीबीसी केरल द्वारा प्रस्तुत



हिमाचल प्रदेश से सिरमौर नाटी, दगयाली और दीप नृत्य - सीबीसी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रस्तुत





राजस्थान से चेरी और कालबेलिया नृत्य और बिहार से झिझिया नृत्य, सीबीसी दिल्ली द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी नृत्य





असम से सत्त्रिया, भोरताल, देवधानी और बिहू नृत्य - सीबीसी गुवाहाटी द्वारा प्रस्तुत


कर्नाटक से जोगाथी नृत्य और दीपम नृत्य - सीबीसी बेंगलुरु द्वारा प्रस्तुत

महाराष्ट्र से लावणी नृत्य और मुजरा - सीबीसी पुणे द्वारा प्रस्तुत





तेलंगाना का गुसाडी नृत्य - सीबीसी हैदराबाद द्वारा प्रस्तुत


तमिलनाडु से करकट्टम - सीबीसी चेन्नई द्वारा प्रस्तुत


ईफीएस्टा के बारे में :
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2024 ने गोवा के पंजिम में खूबसूरत कला अकादमी में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक एक शानदार मनोरंजन उत्सव, ईफीएस्टा का शुभारंभ किया। फिल्मों, संगीत, कला और खानपान के जादू का जश्न मनाने के लिए डिजाइन किया गया यह महोत्सव संस्कृति और मनोरंजन के एक आकर्षक सम्मिश्रण के माध्यम से समुदायों को एक साथ लाता है।
कला अकादमी औरउसके आसपास के मनोरंजन क्षेत्र युवाओं पर केंद्रित हैं। 22 नवंबर को ईफीएस्टा के हिस्से के रूप में 'भारतीय सिनेमा की यात्रा' पर एक कार्निवल परेड भी आयोजित की गई थी ।
* * *
एमजी/केसी/ एसकेएस/एचबी
(Release ID: 2078831)
Visitor Counter : 73