सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 9

2017 के आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक से सम्मानित मनोज मोहन कदम ने कहा- आईएफएफआई में इस पदक के विजेता, हम शांति दूत हैं


“युवा फिल्मकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आईएफएफआई ने सराहनीय पहल की है: मनोज मोहन कदम

गांधीवादी सिद्धांतों को सिनेमाई श्रद्धांजलि, आईएफएफआई में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक के लिए 10 फिल्में प्रतिस्पर्धा में

सिनेमा के माध्यम से शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले पुरस्कार आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक कल 55वें आईएफएफआई में प्रदान किया जाएगा

आईएफएफआई में आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक चयन समिति ने पत्रकारों से बातचीत की

सिनेमाई उत्कृष्टता और गांधीवादी मूल्यों को सम्मानित करने की अपनी परंपरा जारी रखते हुए, 55 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक प्रदान किया जाएगा। शांति, सहिष्णुता और अहिंसा के संदेश को समर्पित यह प्रतिष्ठित पुरस्कार यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, टेलीविजन और दृश्य-श्रव्य संचार परिषद (आईसीएफटी) के सहयोग से प्रदान किया जाता है। आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक चयन समिति के प्रतिनिधियों ने आज गोवा में पत्रकारों को संबोधित किया।

2015 में स्थापित, आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक सम्मान, महात्मा गांधी के सिद्धांतों को परिलक्षित करने वाली फिल्मों को सम्मानित करने का प्रतिष्ठित पुरस्कार बन गया है। इस वर्ष विभिन्न भाषाओं, शैलियों और संस्कृतियों की 10 उत्कृष्ट फिल्में पुरस्कार की स्पर्धा में हैं, जिन्हें शांति, सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता के विषयों के साथ दर्शकों, खासकर युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें इन मूल्यों के साथ जोड़ने की क्षमता के लिए चुना गया है।

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:

  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक महासंघ की मानद अध्यक्ष इसाबेल डैनेल,
  • सीआईसीटी-आईसीएफटी के उपाध्यक्ष सर्जे मिशेल,
  • यूनेस्को के सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व प्रमुख मारिया क्रिस्टीना इग्लेसियस,
  • अल्जीयर्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कला निर्देशक डॉ. अहमद बेदजौई,
  • सीआईसीटी-आईसीएफटी की युवा शाखा की रचनात्मकता और नवाचार मंच की निदेशक ज़ुएयुआन हुन।

पुरस्कार चयन समिति ने फिल्मों का चयन नैतिक गहनता, कलात्मक उत्कृष्टता और अंतर-सांस्कृतिक संवाद बढ़ाने की क्षमता के आधार पर किया है। विजेता के नाम कल आईएफएफआई के समापन समारोह में घोषित किये जाएंगे।

पुरस्कार के बारे में मीडिया के साथ बातचीत में, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के कला निर्देशक, श्री पंकज सक्सेना ने कहा कि यह पदक आईएफएफआई के अंतर्निहित मूल्यों को प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में अंतर-सांस्कृतिक संवाद की सबसे अधिक आवश्यकता है। सिनेमा में विभिन्न संस्कृतियों को साथ जोड़ने, समझ बनाने, सहिष्णुता और प्रेम के मूल्यों को बढ़ाने की शक्ति है। इसलिए हमें इस साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ मनाने पर गर्व है।

जूरी की सदस्य, ज़ुएयुआन हुन ने 2015 से प्रगाढ़ हुए सहयोग की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम ऐसी फ़िल्में चुनते हैं जो यूनेस्को के सिद्धांतों और महात्मा गांधी की शांति और अहिंसा की भावना के अनुरूप हों। इस वर्ष इस सूची में क्रॉसिंग, फ़ॉर राणा, लेसन लर्न्ड, मीटिंग विद पोल पॉट, सैटू-ईयर ऑफ़ द रैबिट, ट्रांसअमाज़ोनिया, अनसिंकेबल, आमार बॉस, जुइफूल और श्रीकांत जैसी असाधारण फ़िल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की कहानी कहने की विविधता बेहद प्रेरणादायक है।

सिनेमा से युवाओं को जोड़ने के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशालाओं और युवा फिल्मकारों को वैश्विक स्तर पर अपनी फिल्म प्रदर्शन के अवसर देने के यूनेस्को के दृष्टिकोण साझा किये।

क्षितिज-ए होराइजन के लिए 2017 के गांधी पदक विजेता श्री मनोज मोहन कदम ने जोर देकर कहा कि युवा फिल्मकारों को प्रोत्साहित करने के लिए, आईएफएफआई ने सराहनीय पहल की है और युवा फिल्मकारों को सामाजिक मूल्यों को दर्शाने वाली फिल्में बनाते देखना उत्साहजनक है।

श्री मनोज कदम ने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि गांधी पदक में अंधकार के बीच प्रकाश कायम रहने के चित्रण की तरह इस श्रेणी की सभी फिल्में आशा, शांति और सामाजिक सद्भाव प्रतिबिंबित करती हैं।

ज़ुएयुआन हुन ने कहा कि यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने भी शांति और सतत विकास को बढ़ावा देने में सिनेमा की भूमिका की बात कही है। आईसीएफटी भविष्य में वैश्विक सद्भाव को प्रेरित करने वाली कहानियों को बढ़ावा देने की कई पहल कर रहा है।

आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक शांति और सद्भाव के उत्प्रेरक के रूप में सिनेमा की शक्ति का उदाहरण पेश करता है और समकालीन विश्व में महात्मा गांधी की स्थायी विरासत के सम्मान को अक्षुण्ण रखता है।

अधिक पढ़ें: https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2072716®=1&lang=1

प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें:

***

एमजी/केसी/एसकेएस/एसके

iffi reel

(Release ID: 2078139) Visitor Counter : 33