उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एफसीआई महाराष्ट्र ने खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत चावल की बिक्री की घोषणा की- 27 नवंबर, 2024 को होगी नीलामी

Posted On: 22 NOV 2024 3:43PM by PIB Delhi

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय महाराष्ट्र ने खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) [ओएमएसएस (डी)] के तहत चावल की बिक्री करने की घोषणा की है। अगस्त 2024 के पहले सप्ताह से, खरीदार एफसीआई के ई-नीलामी सेवा प्रदाता, "एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड" के साथ पैनल में शामिल होकर ई-नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। चावल स्टॉक खरीदने में रुचि रखने वाले व्यापारी, थोक खरीदार और चावल उत्पादक आधिकारिक वेबसाइट: https://www.valuejunction.in/fci/ पर पंजीकरण कर सकते हैं, जिसकी पैनल प्रक्रिया में 72 घंटे तक का समय लग सकता है। 27 नवंबर 2024 को होने वाली आगामी नीलामी के लिए, एफसीआई गोवा राज्य से 500 मीट्रिक टन चावल की पेशकश करेगा। बोली लगाने के लिए न्यूनतम मात्रा 1 मीट्रिक टन और प्रति बोलीदाता अधिकतम मात्रा 2000 मीट्रिक टन है। ओएमएसएस (डी ) योजना से चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और आम आदमी को राहत देने में मदद मिलेगी।

**

एमजी/केसी/केजे


(Release ID: 2076017) Visitor Counter : 125


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil