विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उन्नत जल प्रबंधन प्रशिक्षण में आईआईटी रोपड़ अग्रणी


विशिष्ट प्रमाणन कार्यक्रम टिकाऊ औद्योगिक विधियों को बढ़ावा देता है

Posted On: 20 NOV 2024 3:32PM by PIB Delhi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने हाल ही में टैक्सटाइल और घरेलू उत्पादों के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी ट्राइडेंट समूह के कर्मचारियों के लिए 'जल प्रबंधन में प्रगति' पर एक विशेष प्रमाणन कार्यक्रम का समापन किया। आईआईटी रोपड़ परिसर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम को औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित टिकाऊ जल उपचार प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

ट्राइडेंट के अनुभवी कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इस कार्यक्रम में जल पुनर्चक्रण, ऊर्जा-कुशल तरीकों और रसायन-मुक्त शोधन प्रक्रियाओं पर जोर दिया गया। आईआईटी रोपड़ के संकाय, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने ट्राइडेंट के संयंत्रों में जल प्रबंधन और स्थिरता में नवाचार को बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक विशेषज्ञता प्रदान की।

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में संकाय सदस्यों के कक्षा निर्देश और प्रयोगशाला प्रशिक्षण के अनूठे मिश्रण की सराहना की, जिससे उन्हें उन्नत जल प्रबंधन समाधानों के वास्तविक अनुप्रयोगों की जानकारी हासिल करने में मदद मिली। यह पहल उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्रों में सतत विधियों को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी रोपड़ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

***

एमजी/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2075192) Visitor Counter : 69


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil