सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 4

बाधाओं को पार करना: 55वें आईएफएफआई ने फिल्मों में सुगमता के लिए नए मानक स्थापित किए


सबका मनोरंजन: 55वें आईएफएफआई का उद्देश्य फिल्म समारोहों में समावेशिता को नए सिरे से परिभाषित करना है

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने "सबका मनोरंजन" थीम को जारी रखते हुए एक समावेशी सिनेमा के अनुभव का निर्माण किया है। आईएफएफआई ने सबके लिए उपलब्ध फिल्म महोत्सव की अपनी परंपरा को जारी रखा है और यह सुनिश्चित किया है कि यह महोत्सव हर साल सभी सिने प्रेमियों का स्वागत करता रहे। समावेशन भागीदार, दिव्यांगों के लिए राज्य आयोग, गोवा और सुगम्यता भागीदार स्वयं जैसे प्रमुख सहयोगियों के समर्थन से, आईएफएफआई सिनेमा में समावेशिता के लिए एक मानक स्थापित करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/19-4-1ZE5K.jpg

आईएफएफआई-55 में प्रमुख सुगम्यता पहल इस प्रकार होंगी:

  • समावेशी उद्घाटन और समापन समारोह: आईएफएफआई के इतिहास में पहली बार उद्घाटन और समापन समारोह में उसी समय सांकेतिक भाषा व्याख्या की सुविधा होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि सुनने में असमर्थ व्यक्तियों सहित सभी उपस्थित लोग महोत्सव के दृश्यों और संगीत का पूरा आनंद ले सकें।
  • सुगम्य भारत फिल्म खंड: आईएफएफआई 2024 का एक प्रमुख आकर्षण है। इस खंड में ऑडियो विवरण और भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ चुनिंदा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी, जिससे दृष्टि बाधित और सुनने में असमर्थ दर्शक स्वयं को फिल्म की कहानी से जोड़ सकेंगे। 55वें आईएफएफआई में ऐप के माध्यम से ऑडियो विवरण के साथ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जो समावेशी स्क्रीनिंग के अनुभव को और बढ़ाएगी। यह खंड 22 नवंबर को 12वीं फेल की फिल्म दिखाने के साथ शुरू होगा, जिसमें ऑडियो विवरण और सांकेतिक भाषा की व्याख्या होगी। सुगम्य सिनेमा का नया अध्याय प्रतिष्ठित कलाकार सुश्री मेथिल देविका द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ शुरू होगा, जो समावेशिता के प्रति महोत्सव की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
  • डिजिटल और ऑन-साइट पहुंच:
  • महोत्सव की वेबसाइट, ऐप और सोशल मीडिया चैनलों सहित ऑनलाइन प्लेटफार्मों का उद्देश्य उपयोगकर्ता की पहुंच को बढ़ाना है।
  • आयोजन स्थल व्हीलचेयर, शौचालय और पार्किंग सुविधाओं से सुसज्जित हैं। उत्सव के दौरान सांकेतिक भाषा को समझाने वाले व्यक्ति भी उपलब्ध रहेंगे।
  • मास्टरक्लास और संवाददाता सम्मेलन

आईएफएफआई 2024 के दौरान "सिनेमा थिएटरों में फीचर फिल्मों की प्रदर्शनी: यहां तक पहुंच का सवाल" शीर्षक से एक विशेष मास्टरक्लास आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, मास्टरक्लास और संवाददाता सम्मेलन में उसी समय सांकेतिक भाषा की व्याख्या भी शामिल होगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि महत्वपूर्ण नवीनतम सूचनाएं और चर्चा सभी के लिए उपलब्ध हो।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/19-4-2CAVH.jpg

  • एम्बेडेड फिल्मों की स्क्रीनिंग की सूची इस प्रकार है:
  • 12वीं फेल – 22 नवंबर, सुबह 11:30 बजे (ऑडियो विवरण, सांकेतिक भाषा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-19at8.08.46PM(1)P9V6.jpeg

  • Bartali’s Bicycle - 24 नवंबर, शाम 5:00 बजे (ऑडियो विवरण, लाइव सांकेतिक भाषा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-19at8.08.47PM(1)AI3J.jpeg 

  • Beyond the Court: The Indian Wheelchair Basketball Journey - 24 नवंबर, शाम 5:00 बजे (ऑडियो विवरण, सांकेतिक भाषा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-19at8.08.47PM4OXS.jpeg

  • स्ट्राइड – 26 नवंबर, सुबह 11:45 पर(ऑडियो विवरण, सांकेतिक भाषा)
  • India Votes #WorldsLargestElection – 26 नवंबर, सुबह 11:45 पर(सांकेतिक भाषा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-19at8.08.48PM4N2Z.jpeg

  • When Opportunity Knocks the Recruiter's Door- 26 नवंबर, सुबह 11:45 पर(ऑडियो विवरण, सांकेतिक भाषा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-19at8.08.48PM(1)GJRB.jpeg

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म स्क्रीनिंग, ऐप सुविधाओं के माध्यम से ऑडियो विवरण के साथ –

अब दृष्टिबाधित व्यक्ति क्यूब सिनेमा द्वारा विकसित मूवीबफ एक्सेस ऐप के साथ फिल्मों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने फोन पर सीधे वर्णनात्मक ऑडियो स्ट्रीम करने के लिए आयोजन स्थल के वाईफ़ाई से फोन को जोड़ना होगा।

  • स्वातंत्र्य वीर सावरकर (ओपनिंग फिल्म) - 21 नवंबर, सुबह 11:00 बजे
  • Piano Lessons (अमेरिका) – 21 नवंबर, दोपहर 12:45 बजे
  • घराट गणपति- 22 नवंबर, दोपहर 12:45 बजे
  • महावतार नरसिम्हा (वर्ल्ड प्रीमियर) - 24 नवंबर, शाम 4:30 बजे
  • सैम बहादुर - मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, 24 नवंबर, रात 8:00 बजे
  • द रूस्टर (ऑस्ट्रेलिया) – 24 नवंबर, शाम 5:15 बजे
  • आर्टिकल 370 – 26 नवंबर, रात 8:00 बजे
  • एडिशन (ऑस्ट्रेलिया) – 27 नवंबर, 10:15 PM

सशक्त साझेदारी

55वें आईएफएफआई की सुगम्यता पहल प्रमुख कंटेंट भागीदारों के साथ सहयोग के माध्यम से संभव हुई है

  • श्री आलोक केजरीवाल द्वारा स्थापित इंडिया साइनिंग हैंड्स, दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता है ।
  • यस वी टू कैन चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना राष्ट्रीय पैरालंपिक तैराकी चैंपियन सुश्री माधवी लता प्रथिगुडुपु ने की थी ।
  • क्यूब सिनेमा द्वारा विकसित मूवी बफ़ ऐप, सुगम ऑडियो विवरण की सुविधा प्रदान करता है, जिससे फिल्म की स्क्रीनिंग आसान हो जाती है।
  • डब्सवर्क मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित सिनेडब्स ऐप बहुभाषी स्क्रीनिंग का समर्थन करता है, जो विविधता और समावेशन को रेखांकित करता है।
  • बिलियन रीडर्स एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सिनेमा में विविधता और समावेशन का समर्थन करता है तथा व्यापक प्रतिनिधित्व और पहुंच को बढ़ावा देता है।
  • सहानुभूति और समावेशिता के लिए प्रतिबद्ध एक टीम

आईएफएफआई टीम ने हर अतिथि का स्वागत करने, उनको समझने और उन्हें सम्मानित महसूस कराने के लिए व्यापक प्रशिक्षण लिया है। यह तैयारी आईएफएफआई कर्मचारियों को सहानुभूतिशील और व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान करने के लिए तैयार करती है, जिससे पूरे महोत्सव के दौरान समावेशी और सम्मानजनक माहौल को बढ़ावा मिलता है।

समावेशिता के प्रति आईएफएफआई की प्रतिबद्धता महोत्सव के "सबका मनोरंजन" के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है। 55वां आईएफएफआई सांस्कृतिक अनुभव के सृजन को साझा करते हुए वैश्विक नेता के रूप में एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने जहां हर कोई सिनेमा के जादू का अनुभव कर सके कि अपनी भूमिका को सुनिश्चित करता है।

***

एमजी/केसी/एनकेएस

iffi reel

(Release ID: 2074915) Visitor Counter : 383