स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एबी पीएम-जेएवाई के तहत आयुष्मान वय वंदना योजना का पंजीकरण, अपनी शुरूआत के तीन सप्ताह के भीतर 10 लाख के पार


आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत लगभग 4 लाख नामांकन महिलाओं द्वारा किए गए

आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरूआत के बाद से 9 करोड़ रुपये से अधिक का इलाज अधिकृत किया गया, जिससे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 4800 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ, इनमें 1400 से अधिक महिलाएँ शामिल

Posted On: 16 NOV 2024 6:38PM by PIB Delhi

एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने हाल ही में शुरू किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है, जिससे उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम किया गया है। यह उपलब्धि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर, 2024 को कार्ड के शुरू होने के तीन सप्ताह के भीतर ही प्राप्त हुई है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत लगभग 4 लाख नामांकन महिलाओं द्वारा किए गए हैं।

 

 

आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरूआत के बाद से, 9 करोड़ रुपये से अधिक के इलाज को मंज़ूरी दी गई है, जिससे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 4,800 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ है, जिसमें 1,400 से अधिक महिलाएँ शामिल हैं। इन उपचारों में कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, कूल्हे का फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, पित्ताशय की थैली को हटाना, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्रोस्टेट का रिसेक्शन और स्ट्रोक आदि जैसी कई परिस्थितियाँ शामिल हैं।

******

एमजी/केसी/एसके


(Release ID: 2073930) Visitor Counter : 4099


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi