युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वच्छ खेलों का समर्थन किया; एनएडीए इंडिया के 'नो योर मेडिसिन' ऐप का शुभारंभ किया और इसको अपनाने का आग्रह किया

Posted On: 14 NOV 2024 5:11PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने खेलों में डोपिंग के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अपील की शुरुआत की है, जिसमें एथलीटों, कोचों और पूरे खेल समुदाय से राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (एनएडीए) भारत के अपनी दवा के बारे में जाने (केवाईएम)’ ऐप को अपनाने का आग्रह किया गया है। इस अभिनव टूल का उद्देश्य एथलीटों को प्रासंगिक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है, जिससे उन्हें अनजाने में डोपिंग से बचने और खेल में निष्पक्षता बनाए रखने में मदद मिल सके।

अपने संदेश में डॉ. मांडविया ने खेलों में ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, कहा, "हमारे एथलीट देश का गौरव हैं और उनके लिए स्वच्छ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का समर्थन करने वाले टूल्‍स तक पहुँच होना आवश्यक है। मैं सभी एथलीटों, कोचों और खेल पेशेवरों को अनजाने में होने वाली डोपिंग को खत्म करने तथा निष्पक्ष और पारदर्शी खेल संस्कृति में योगदान देने के लिए केवाईएम ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0018E3Y.jpg

केवाईएम ऐप नाडा इंडिया के व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डोपिंग रोधी जागरूकता और शिक्षा को बढ़ाना है, जिससे एथलीटों को पाक-साफ रहने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सके। उपयोगकर्ताओं इस ऐप से आसानी से पता लगा सकते हैं कि किसी विशिष्ट दवा या उसके अवयवों में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित कोई पदार्थ है या नहीं। इस त्वरित और निर्बाध सत्यापन की पेशकश करके, केवाईएम ऐप एथलीटों को सूचित रहने और खेल की अखंडता को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे निष्पक्ष और नैतिक खेल भावना की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

इमेज और ऑडियो सर्च की इसकी अनूठी विशेषताएं, उपयोगकर्ता को अपनी खेल श्रेणी का चयन करने और विशिष्ट खेल से संबंधित जानकारी खोजने में सक्षम बनाती हैं, जिससे उपयोगकर्ता के लिए वांछित जानकारी तक आसानी से पहुंचना आसान हो जाता है।

केवाईएम ऐप के लिए लिंक:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nada.doppingapp&hl=en&gl=US

एनएडीए इंडिया की वेबसाइट के लिए लिंक : https://nadaindia.yas.gov.in/

केवाईएम के लिए QR कोड:

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002AAJ9.png

******

 

 

एमजी/केसी/आईएम/ओपी 


(Release ID: 2073411) Visitor Counter : 83