वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीएफएस सचिव ने बैंकों से पीएमजेडीवाई खाताधारकों के लिए समयबद्ध तरीके से पुनः केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए सभी साधनों, विशेष रूप से डिजिटल का उपयोग करने का आग्रह किया

Posted On: 11 NOV 2024 7:21PM by PIB Delhi

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव श्री एम. नागराजू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाताधारकों के लिए अपने ग्राहक को जानिए (पुनः केवाईसी) प्रक्रिया दोबारा लागू करने के लिए सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

पीएमजेडीवाई को 2014 में लॉन्च किया गया था और अगस्त 2014 से दिसंबर 2014 की अवधि के दौरान मिशन मोड में लगभग 10.5 करोड़ पीएमजेडीवाई खाते खोले गए थे। इन पीएमजेडीवाई खातों का अब 10 वर्षों के बाद आवधिक अद्यतन या पुनः केवाईसी होगा।

बैठक के दौरान, श्री नागराजू ने पुनः-केवाईसी करने के लिए सभी चैनलों जैसे एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य उपलब्ध डिजिटल चैनलों के माध्यम से सभी साधनों - जैसे कि फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान, केवाईसी दस्तावेजों में कोई बदलाव न होने पर घोषणा पत्र लेना आदि का उपयोग करने का सुझाव दिया । उन्होंने कहा कि बैंकों को अन्य सहकर्मी बैंकों की सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए।

श्री नागराजू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी/यूटीएलबीसी) के साथ-साथ अग्रणी जिला प्रबंधकों (एलडीएम) की भूमिका महत्वपूर्ण है और उन्हें अभियान के रूप में पुनः केवाईसी कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने में राज्य/जिला प्रशासन/ग्राम पंचायतों की सहायता लेनी चाहिए।

श्री नागराजू ने बैंकों से आग्रह किया कि वे पीएमजेडीवाई योजना के शुभारंभ के दौरान दिखाए गए उत्साह के साथ काम करें और ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए री-केवाईसी के कार्य को मिशन मोड में पूरा करें। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से री-केवाईसी को पूरा करने के लिए जहाँ भी आवश्यक हो, अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करें।

***

एमजी/केसी/एनकेएस/डीए


(Release ID: 2072536) Visitor Counter : 110


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Kannada