रक्षा मंत्रालय
पूर्वावलोकन
भारतीय नौसेना के ‘थिंक 2024’ क्विज़ के सेमीफाइनल और फाइनल
Posted On:
06 NOV 2024 12:46PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना 07 और 08 नवंबर, 2024 को प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी-एझिमाला में भारतीय नौसेना की मेगा क्विज़ प्रतियोगिता- ‘थिंक 2024’ के सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘थिंक 2024’ ने 15 जुलाई 2024 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और अब यह अंतिम चरण में पहुंच गया है। ‘ विकसित भारत’ विषय पर आधारित यह आयोजन, ज्ञान को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने वाली सबसे बड़ी राष्ट्रीय क्विज़ प्रतियोगिताओं में से एक बन गया है।
भारतीय नौसेना अकादमी में इस समय उत्साह का माहौल है क्योंकि देश भर से क्विज़ प्रतियोगिता के सेमीफाइनलिस्ट इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए यहां पहुंच चुके हैं। कई कठिन चरणों के बाद 16 स्कूलों को सेमीफाइनल के लिए चुना गया है, जो भारत के स्कूलों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रतिभागियों और उनके साथ आए शिक्षकों का उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अकादमी में रहने के दौरान इन प्रतिभाशाली युवाओं को भारतीय नौसेना की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और बुनियादी ढाँचे को अवलोकन करने का अनूठा अवसर मिलेगा। प्रतिभागी इस तरह के विशिष्ट स्थल में प्रतिस्पर्धा का अवसर पाकर उत्साहित दिखे। ये युवा विद्वान ज्ञान और टीमवर्क के जीवंत आदान-प्रदान की उम्मीद के साथ लगन से तैयारी कर रहे हैं।
ये 16 टीमें 07 नवंबर 2024 को सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 16 टीमों में से 08 टीमें, 08 नवंबर 2024 को फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रैंड फिनाले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा में एक यादगार मील का पत्थर साबित होगा।
‘थिंक 2024’ मात्र एक प्रतियोगिता न होकर छात्रों के लिए विविध क्षेत्रों के साथियों से जुड़ने और भारतीय नौसेना की समृद्ध समुद्री विरासत के बारे में जानकारी हासिल करने का एक मंच भी है। भारतीय नौसेना ‘थिंक 2024’ के निर्णायक चरण में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी स्कूली टीमों को शुभकामनाएँ देती है।
----
एमजी/केसी/बीयू/जीआरएस
(Release ID: 2071117)
Visitor Counter : 118