पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अखिल भारतीय योनेक्स सनराइज सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया
Posted On:
02 NOV 2024 5:26PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज असम के डिब्रूगढ़ में 25 से 30 अक्टूबर तक आयोजित अखिल भारतीय योनेक्स सनराइज सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया। डिब्रूगढ़ जिला खेल संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिभाशाली युवा एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें असम के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
श्री सोनोवाल ने अपने आवास पर विजयी खिलाड़ियों, उनके माता-पिता और उनके कोचों को बधाई दी तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने भरोसा जताया कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में नए उत्साह और बेहतर प्रदर्शन के साथ असम के खेल समुदाय की प्रतिष्ठा को बढ़ाते रहेंगे।
***
एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एमबी
(Release ID: 2070358)
Visitor Counter : 98