रेल मंत्रालय
भारतीय रेलवे ने तकनीकी सहयोग, ट्रैक रख-रखाव और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए स्विट्जरलैंड के डीईटीईसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
29 OCT 2024 10:37PM by PIB Delhi
भारतीय रेलवे ने आज स्विट्जरलैंड के पर्यावरण, परिवहन और संचार विभाग के साथ दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीकृत और औपचारिक रूप दिए गए इस एमओयू को रेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे भारतीय रेलवे को प्रौद्योगिकी साझाकरण, ट्रैक रख-रखाव, प्रबंधन और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए व्यापक ढांचा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघीय काउंसिलर तथा डीईटीईसी के प्रमुख श्री अल्बर्ट रोएस्टि ने कहा कि स्विट्जरलैंड की उन्नत रेलवे प्रौद्योगिकी परिचालन दक्षता, सुरक्षा मानकों, सेवा गुणवत्ता और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार करके भारतीय रेलवे को लाभान्वित करेगी।
31 अगस्त, 2017 को हस्ताक्षरित मूल समझौता ज्ञापन पांच वर्षों के लिए वैध था और इसमें सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया था:
- ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक
- इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू) और ट्रेन सेट
- कर्षण प्रणोदन उपकरण
- मालवाहक और यात्री कारें
- झुकने वाली रेलगाड़ियां
- रेलवे विद्युतीकरण उपकरण
- रेल समय-निर्धारण एवं परिचालन सुधार
- रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
- बहुविधीय परिवहन समाधान
- सुरंग प्रौद्योगिकी
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से पहले भारतीय रेलवे और स्विट्जरलैंड के रेलवे प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया था। इस कार्य समूह ने सहयोग के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों का पता लगाने के लिए दो बैठकें आयोजित की और इसी अनुरूप 21 अक्टूबर, 2019 और 30 अगस्त, 2022 को सत्र आयोजित किए गए। चर्चा के मुख्य क्षेत्र थे:
- मालवाहक और यात्री कारें
- रेलवे विद्युतीकरण उपकरण
- रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
- सुरंग प्रौद्योगिकी
11 अक्टूबर, 2023 को हुई संयुक्त कार्य समूह की तीसरी बैठक में भारत ने पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को प्रस्तुत किया जिसमें स्विस फर्मों के लिए भारतीय रेलवे क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश अवसरों को रेखांकित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष और सीईओ ने स्विट्जरलैंड के संघीय परिवहन कार्यालय के निदेशक श्री पीटर फुगलीस्टालर के साथ की थी। इस साझेदारी से भारत में रेलवे सेवाओं की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ेगी जिससे यात्रियों और माल ढुलाई को लाभ होगा। स्विट्जरलैंड की नामी कंपनियाँ मशीनरी, सामग्री और सुरंग निर्माण के क्षेत्र में परामर्श सेवाएँ प्रदान करेंगी।
इस कार्यक्रम में स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत श्री मृदुल कुमार और स्विट्जरलैंड के संघीय काउंसिलर तथा संघीय पर्यावरण, परिवहन एवं संचार विभाग (डीईटीईसी) के प्रमुख श्री अल्बर्ट रोएस्टि भी उपस्थित थे।
----
एमजी/आरपीएम/केसी/बीयू/वाईबी
(Release ID: 2069496)
Visitor Counter : 77