निर्वाचन आयोग
ईसीआई के मोबाइल ऐप सुविधा 2.0 के साथ कैंपेन की अनुमति मांगने वाले उम्मीदवारों और पार्टियों के लिए अधिक सुविधा
चुनाव आयोग ने अपग्रेडेड सुविधा 2.0 मोबाइल ऐप लॉन्च किया जिससे उपयोगकर्ता मोबाइल एक्सेस के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं, स्थिति ट्रैक कर सकते हैं और अनुमोदन डाउनलोड कर सकते हैं
Posted On:
24 OCT 2024 6:31PM by PIB Delhi
अब उम्मीदवार और पार्टियां कैंपेन संबंधी अनुमतियों के लिए नए और अपग्रेडेड सुविधा 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन में भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक सुविधा मिलेगी। पहले, उम्मीदवार और पार्टियां केवल मोबाइल ऐप पर स्थिति ट्रैक कर सकते थे और अनुमोदन डाउनलोड कर सकते थे, जबकि अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड या वेब-आधारित पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकता था। नवीनतम अपग्रेड शुविधा ऐप को सभी कैंपेन संबंधी अनुमतियों के साथ-साथ प्रेस नोट्स और नवीनतम निर्देशों/आदेशों जैसे चुनाव आयोग के अपडेट को मांगने, ट्रैक करने और डाउनलोड करने का एक-स्टॉप समाधान है, जो उनकी फिंगर टिप्स पर होगा। यह प्लेटफ़ॉर्म जो पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर काम करता है, पारदर्शी अनुमतियों को सुनिश्चित करता है, जिससे कोई भी विशेषाधिकार समाप्त हो जाता है।
नए ऐप के लॉन्च पर, मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि आयोग लगातार चुनाव में उम्मीदवारों और पार्टियों के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने का प्रयास करता है और सुविधा 2.0 का लॉन्च तकनीकी रूप से सशक्त चुनावों की दिशा में एक और कदम है, क्योंकि उम्मीदवार जो चुनावों के दौरान हमेशा दौरे पर रहते हैं, अब अपने मोबाइल फोन से अनुमति आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं।
सुविधा 2.0 मोबाइल ऐप उपयोगकर्ताओं को कैंपेन संबंधी किसी भी अनुमति के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक आवेदन पत्र, घोषणा पत्र और अन्य दस्तावेज डाउनलोड करने की अनुमति देता है। एक रेफरेंस आईडी जेनरेट होगी जो उपयोगकर्ताओं को उनके आवेदनों की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करेगी। अनुमति के आवेदन पर निर्णय लेने के बाद, आवेदन पर दिए गए आदेश की प्रति भी ऐप से डाउनलोड की जा सकती है। उपयोगकर्ता को कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी जैसे नामांकन की स्थिति, चुनाव कार्यक्रम और नियमित अपडेट को ट्रैक करना जो पहले केवल ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध थे। सुविधा 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन उपयोगकर्ता के अधिक अनुकूल है और इसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स हैं।
सुविधा 2.0 मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
एंड्रायड मोबाइल पर सुविधा 2.0 एप के लिए लिंक
App: https://play.google.com/store/apps/details?id=suvidha.eci.gov.in.candidateapp&pli=1
आईओएस सुविधा 2.0 मोबाइल एप के लिए लिंक
App: https://apps.apple.com/app/suvidha-candidate/id6449588487
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2067911)
Visitor Counter : 278