रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह एयर कुशन वाहनों के लिए गोवा की चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ 387.44 करोड़ रुपये का अनुबंध किया

प्रविष्टि तिथि: 24 OCT 2024 4:08PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने 24 अक्टूबर, 2024 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए 387.44 करोड़ रुपये की कुल लागत से छह एयर कुशन वाहनों (एसीवी) की खरीद के लिए चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, गोवा के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इन्हें खरीदें {भारतीय) श्रेणी के अंतर्गत क्रय किया जाएगा।

ये एसीवी पहली बार भारत में स्वदेशी रूप से निर्मित किए जाएंगे। यह सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो देश के पोत परिवहन परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण चरण का प्रतिनिधित्व करता है। यह परियोजना स्वदेशी सहायक, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र की तकनीकी विशेषज्ञता और विकास को भी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।

इन प्लेटफार्मों की खरीद का उद्देश्य भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता को बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को सशक्त करना है। इन आधुनिक एसीवी का उपयोग बहुउद्देशीय समुद्री भूमिकाओं के लिए किया जाएगा, जिसमें उच्च गति तटीय गश्त, टोही, अवरोधन, खोज और बचाव अभियान और संकट में जहाजों और नौकाओं की सहायता सम्मिलित है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2067824) आगंतुक पटल : 193
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil