रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर

Posted On: 21 OCT 2024 11:00AM by PIB Delhi

नौसेना प्रमुख (सीएनएस) एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी 21 से 24 अक्टूबर 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में गहन होती व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप भारत और यूएई के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना, द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत करना और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।

सीएनएस का यूएई नौसेना बलों के कमांडर रियर एडमिरल पायलट सईद बिन हमदान अल नाहयान और यूएई के अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है। उनका यूएई के नेशनल डिफेंस कॉलेज का दौरा करने का भी कार्यक्रम है, जहां वे छात्र अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यात्रा के दौरान, सीएनएस भारत-यूएई द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास के तीसरे संस्करण के आयोजन का भी गवाह बनेंगे

भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात नौसेना के बीच सहयोगात्मक कार्यकलापों में बंदरगाहों पर बातचीत, द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास और पारस्परिक दौरे, नौसेना से नौसेना स्टाफ वार्ता और संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) के माध्यम से परिचालन संबंधी बातचीत शामिल है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एसएस




(Release ID: 2066609) Visitor Counter : 165