कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

'राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना, 2025'


अनुभव पुरस्कार योजना में पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है

अनुभव पोर्टल पर संस्मरण के प्रकाशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 होगी, सभी संबंधित मंत्रालय/विभाग पेंशनभोगियों से संपर्क कर उन्हें अनुभव पोर्टल पर प्रस्तुतियाँ देने के लिए कहेंगे

राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना: राष्ट्र निर्माण के लिए अनुभवों का खजाना

अब तक, डीओपीपीडब्ल्यू ने 59 अनुभव पुरस्कार और 19 जूरी प्रमाणपत्र प्रदान किए हैं

Posted On: 07 OCT 2024 5:33PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने मार्च, 2015 में 'अनुभव' नाम से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लांच किया था, ताकि 'पात्र' सेवानिवृत्त होने वाले/सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सरकार के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा कर सकें।

इसके बाद, 2015 में एक वार्षिक पुरस्कार योजना तैयार की गई ताकि संस्मरणों के माध्यम से अनुभवों को प्रस्तुत करने को प्रोत्साहित किया जा सके. अब तक 10,886 संस्मरण प्रकाशित हो चुके हैं और 78 उत्कृष्ट संस्मरणों को सात अनुभव पुरस्कार समारोहों के दौरान 59 अनुभव पुरस्कार और 19 जूरी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं.

भारत सरकार ने राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना, 2025 को अधिसूचित कर दिया है. इस योजना में भाग लेने के लिए, केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को अपने अनुभव संस्मरण प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद, संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा 31.03.2025 तक मूल्यांकन के बाद प्रकाशित संस्मरणों को पाँच अनुभव पुरस्कारों और 10 जूरी प्रमाणपत्रों के लिए चुना जाएगा।

राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना, 2025 अनुभव पोर्टल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि पहली बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSU) के कर्मचारी भी अपने संस्मरण प्रस्तुत करने के पात्र होंगे। इसके साथ ही भारत के मजबूत और जीवंत सार्वजनिक क्षेत्र में प्रचलित अमूल्य अनुभव, अंतर्दृष्टि और सर्वोत्तम अभ्यास भी अनुभव पोर्टल के बढ़ते खजाने को समृद्ध करेंगे। इसके अलावा, सेवानिवृत्ति के एक वर्ष की मौजूदा समय सीमा जिसके भीतर पेंशनभोगी संस्मरण प्रस्तुत कर सकते थे, उसे अब तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विभिन्न वेतन स्तरों के लिए एक नई अंकन प्रणाली शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए, पात्र कर्मचारी या पेंशनभोगी अनुभव पोर्टल (URL- www.pensionersportal.gov.in/anubhav  )पर विजिट कर सकते हैं, जहां संदर्भ के लिए प्रासंगिक सवाल-जवाब, अनुभव संस्मरण को लेकर जानकारी, मार्गदर्शन के लिए चयनित संस्मरण, अनुभव पुरस्कार विजेताओं पर बनी लघु फिल्में और प्रशस्ति पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/ केजे


(Release ID: 2066449) Visitor Counter : 38