शिक्षा मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 15 अक्टूबर, 2024 को स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और स्थाई शहरों से जुड़े विषयों पर 3 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) - उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा करेंगे
Posted On:
14 OCT 2024 1:28PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 15 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली में स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और स्थाई शहरों से जुड़े विषयों पर 3 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) - उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा करेंगे।
"विकसित भारत" के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित इन तीनों उत्कृष्टता केंद्रों का नेतृत्व उद्योग भागीदारों और स्टार्टअप के साथ मिलकर शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा। इन तीनों क्षेत्रों में अंतःविषय अनुसंधान, अत्याधुनिक अनुप्रयोग का विकास और उपयुक्त समाधान तकनीकों का विकास शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य एक प्रभावी एआई तंत्र को सक्रिय करना और इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधनों का पोषण करना है।
"भारत में एआई को बढ़ावा देने और भारत के लिए एआई को कारगर बनाने" के दृष्टिकोण के तहत, इन केंद्रों की स्थापना की घोषणा 2023-24 के बजट घोषणा के पैरा 60 के तहत की गई थी। जिसके अनुरूप, सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 की अवधि के दौरान 990.00 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय व्यय के साथ तीन एआई उत्कृष्टता केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है।
इस पहल के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए एक शीर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसकी सह-अध्यक्षता ज़ोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक और सीईओ डॉ. श्रीधर वेम्बू करेंगे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव श्री के. संजय मूर्ति, आईआईटी के निदेशक, उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, उद्योग क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति, स्टार्ट-अप संस्थापक और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
**************
एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एनजे
(Release ID: 2064640)
Visitor Counter : 296