कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 10 से 14 फरवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी


सम्मेलन की थीम है “अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधार – नागरिकों को सशक्त बनाना और अंतिम मील तक पहुंचना”

वेबसाइट https://iias-iisa.org/iias-darpg-indiaconference2025/ पंजीकरण/शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण के लिए खुली है

Posted On: 09 OCT 2024 6:32PM by PIB Delhi

भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान (आईआईएएस), ब्रुसेल्स के सहयोग से 10 से 14 फरवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया सम्मेलन-2025 की मेजबानी करेगा। सम्मेलन की थीम है: "अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधार - नागरिकों को सशक्त बनाना और अंतिम बिंदु तक पहुंचना"।

यह आयोजन शिक्षाविदों, छात्रों, विद्वानों, शोध संस्थानों, आईआईटी/आईआईएम/विश्वविद्यालयों/ आईआईपीए/एचआईपीए/एटीआई जैसे लोक प्रशासनिक संस्थानों आदि को अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का एक मंच प्रदान करेगा। इसके अलावा लोक प्रशासन तथा शासन सुधार के क्षेत्रों में हाल के विकास पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। यह मंच शोध विद्वानों को आईआईएएस में शोध प्रकाशनों/पत्रों के रूप में अपने शोध कार्य के प्रकाशन का अवसर भी प्रदान करेगा।

यह 05 दिवसीय सम्मेलन है और इसमें लगभग 500-600 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 का आधार यह है कि भविष्य के प्रशासनिक सुधारों में नागरिक समाज की अधिक भागीदारी पर जोर दिया जाना चाहिए और जनता से संबंधित सेवाओं, कार्यों और शिकायतों के निपटारे को सरकार के मुख्य कार्य के रूप में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 दुनिया भर से लोक प्रशासन के क्षेत्र में छात्रों, विद्वानों और इस क्षेत्र के पेशेवरों को आमंत्रित करता है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण 2 अक्टूबर 2024 से खुला है।

प्रतिभागी वेबसाइट https://iias-iisa.org/iias-darpg-indiaconference2025/ पर जाकर अपना पंजीकरण/शोध पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2063637) Visitor Counter : 117


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil