सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2023-24 में एनएचआईडीसीएल का बुनियादी ढांचा विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Posted On: 08 OCT 2024 5:05PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत अनुसूची ‘ए’ सीपीएसई ने 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (पूर्वोत्तर राज्य, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड) के बुनियादी ढांचे के विकास और इन राज्यों में रहने वाले लोगों के जीवन और संपर्क में सुधार के लिए लगातार इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, एनएचआईडीसीएल ने इन राज्यों में 20,851 करोड़ रुपये की लागत से 1,160 किलोमीटर राजमार्ग और कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को क्रियान्वित किया। कंपनी ने 5.30 रुपये प्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया जो 54.59 करोड़ रुपये है।

*****

एमजी/आरपीएम/एचएन/एसके


(Release ID: 2063232) Visitor Counter : 139