रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश भर में 13,822 जन औषधि केंद्र स्थापित


बीते दस वर्ष में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना द्वारा 6100 करोड़ रुपए की दवाईयां विक्रय की गई,इससे नागरिकों को ब्रांडेड दवाईयों के अनुपात में 30 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है

Posted On: 03 OCT 2024 7:16PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत 30 सितंबर, 2024 तक देश भर में कुल 13,822 जन औषधि केंद्रों की स्थापना हो चुकी है। उल्लेखनीय रुप से सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के इतिहास में इन केंद्रों ने अब तक की सबसे अधिक रिकार्ड मासिक 200 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की ।

तुलनात्मक रुप से सितंबर 2023 में 141 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई थी,जिसमें वर्ष दर वर्ष आधार पर 42 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। ये उल्लेखनीय वृद्धि आम लोगों को वहनीय और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान प्रदान करने की सफलता को प्रदर्शित करती है। सितंबर 2024 तक 913.30 करोड़ रुपए के बिक्री लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही कुल 31.20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। लगभग 10 लाख लोग प्रतिदिन जन औषधि केंद्रों से दवाईयों की खरीद कर रहे हैं।

पीएमबीजीपी के अंतर्गत दवाईयों का मूल्य, प्रमुख तीन ब्रांडेड दवाईयों के अधिकतम 50 प्रतिशत के औसत मूल्य के सिद्धांत पर तय किया जाता है। जन औषधि दवाईयां,शल्य चिकित्सा उपकरण और पौष्टिक औषधि उत्पादों का मूल्य कम से 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाईयों के मूल्यों की तुलना में 80 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं। पीएमबीआई भारत में 25 हजार जन औषधि केंद्र स्थापित करने के लक्ष्य के प्रति बेहद तीव्र गति से प्रगति कर रहा है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/ओपी

 


(Release ID: 2061929) Visitor Counter : 73


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Telugu