सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार 28 सितंबर 2024 को पुणे में 20वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन करेंगे


मेले में वोकल फॉर लोकल आंदोलन को अभिव्यक्ति देते हुए लगभग 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 100 से अधिक दिव्यांग शिल्पकार, कलाकार और उद्यमी विभिन्न उत्पादों और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेंगे

Posted On: 27 SEP 2024 2:40PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता  मंत्री ड़ॉ. वीरेन्द्र कुमार कल पुणे, महाराष्ट्र में 20वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पीडब्ल्यूडी मैदान, न्यू सांघवी, पिपंरी – चिंचवाड़ में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन विभाग द्वारा मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख संगठन राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास कॉरपोरेशन (एनडीएफडीसी) द्वारा किया जा रहा है।

दिव्य कला मेला शिल्पकारिता,रचनात्मकता और उद्यमी भावनाओं का एक अनूठा समारोह है जिसमें देश भर से दिव्यांग शिल्पकार, कलाकार और उद्यमी सम्मिलित होंगे। 20 राजयों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 100 दिव्यांग घरेलू सजावट, वस्त्र, पर्यावरणीय अनूकूल पठन-पाठन सामग्री, खिलौने और व्यक्तिगत सामान से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। दर्शकों को जैविक पैकेज्ड खाद्य सामग्री और हथकरघा और उत्कृष्ठ कढ़ाई के कार्य की विस्तृत श्रृंखला देखने का भी अवसर मिलेगा। 

केंद्र सरकार के गो वोकल फॉर लोकल से संरेखित होते हुए दिव्यांग शिल्पकारों के आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देते हुए उनके उत्पादों को विपणन और प्रोत्साहन हेतु विशाल मंच प्रदान करने के लिए मेले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम दर्शकों को इन कुशल शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करता है, जिन्होंने अपनी शारीरिक कमियों पर प्रेरणादायक मनोबल और रचनात्मकता के द्वारा विजय प्राप्त की है। देश के विभिन्न भागो  में इस संबंध में सफल कार्यक्रमों के आयोजन के बाद  पुणे विविधता, रचनात्मकता और समावेश के एक और कार्यक्रम के विशाल उत्सव के लिए तैयार है।

मेले का आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी और प्रसिद्ध पेशेवर अपना प्रदर्शन करेंगे। मेले में 6 अक्टूबर को एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्य कला शक्ति भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें देश भर से प्रतिभावान दिव्यांग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/एनजे


(Release ID: 2059542) Visitor Counter : 236


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil