सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

भारत अगले साल के आरंभ में ‘विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा जिसमें मीडिया और मनोरंजन उद्योग के समस्‍त दायरे को कवर किया जाएगा


‘वेव्स’ भारत को मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में एक अद्वितीय वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करेगी: श्री संजय जाजू, सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय  

वेव्स के ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज सीजन-1 का शुभारंभ, श्री जाजू ने युवाओं से इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया

Posted On: 20 SEP 2024 5:08PM by PIB Delhi

 भारत सरकार अगले साल के आरंभ में 5 से 9 फरवरी तक विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करने की पुरजोर तैयारी कर रही है, ताकि भारत के मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को काफी बढ़ावा दिया जा सके और इसके वैश्विक प्रभाव को बढ़ाया जा सके।

आज शहर में स्थित जवाहरलाल नेहरू वास्तुकला और ललित कला विश्वविद्यालय (जेएनएएफएयू) में वेव्स का प्रचार-प्रसार करने के लिए आयोजित रोड शो में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने कहा कि वेव्स मीडिया और मनोरंजन उद्योग के समस्‍त दायरे को कवर करने वाला प्रथम वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए तेलंगाना सरकार के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री जयेश रंजन ने कहा कि राज्य के पास इस सेक्‍टर में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक सुव्यवस्थित इकोसिस्‍टम है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में अत्‍यंत खुशी होगी।


सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू हैदराबाद में वेव्स शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए  

श्री जाजू ने कहा कि वेव्स के दौरान मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग और प्रौद्योगिकी के बीच गहन समन्वित प्रयास देखने को मिलेंगे। वेव्स का उद्देश्य एक ऐसा प्रमुख फोरम बनना है जो उभरते मीडिया और मनोरंजन उद्योग परिदृश्य में आपसी संवाद, व्यापार सहयोग एवं नवाचार को काफी बढ़ावा दे। इस शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत की हस्तियों, हितधारकों और अन्वेषकों को अवसर तलाशने, चुनौतियों से निपटने, भारत में व्यापार को आकर्षित करने एवं इस सेक्‍टर के भविष्य को सटीक स्‍वरूप देने के लिए बुलाया जाएगा।

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने आज फिल्म एसोसिएशनों और एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) सेक्टर की औद्योगिक हस्तियों से भेंट की। हैदराबाद के सीबीएफसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित इस बैठक में उन्होंने फिल्म उद्योग द्वारा सामना की जा रही पायरेसी की समस्‍या से निपटने के लिए दंडात्मक उपायों को सख्ती से लागू करने का वादा किया। इसके साथ ही श्री जाजू ने गेमिंग उद्योग के हितधारकों को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।


श्री संजय जाजू और श्री जयेश रंजन फिल्म एसोसिएशनों एवं एवीजीसी सेक्‍टर के हितधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए

इस बैठक में श्री अजय ढोके, एनएफडीसी के जीएम एवं वेव्स के सीईओ, श्री राजेंद्र सिंह, सीबीएफसी के सीईओ, सीबीएफसी हैदराबाद की ओर से श्रीमती शिफाली कुमार, आरओ और श्री राहुल गोवलिकर, ईओ ने भाग लिया।  

***

एमजी/एआर/वीएस/एसके



(Release ID: 2057161) Visitor Counter : 68