वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वस्त्र मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान और दीर्घकालीन पहलों का शुभारंभ किया

Posted On: 20 SEP 2024 1:34PM by PIB Delhi

वस्त्र मंत्रालय और इसके संगठनों ने कल देशभर के अपने कार्यालयों में स्वच्छता अभियान से जुड़ी पहलों के लिए तैयारी पूरी की। इन पहलों में कई गतिविधियां जैसे कार्यालय परिसर, निकट के स्थानों में स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट को अलग करना, डार्क स्पॉट की पहचान करना, रिकॉर्ड रूप की सफाई करना तथा कार्यालय परिसर का सौंदर्यकरण सम्मिलित हैं।

  

राष्ट्रीय जूट बोर्ड द्वारा डार्क स्पॉट पहचानऔर सफाई अभियान

 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, कन्नूर द्वारा स्वच्छता अभियान

 

अपशिष्ट से संपदा विषय के अंतर्गत नवाचार विचार और गतिविधियों, जिसके अंतर्गत पांच आर’ ‘रिफयूज, रिडयूज, रियूज, रिपरपोज और रिसाईकिलपर बल देने के साथ निरंतरता पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। थ्रेड ऑफ चेंज : विविंग सस्टेंबिलिटी एंड एम्पावरमेंटके अंतर्गत वस्त्र समिति पर्यावरण पर प्रभावों और सामाजिक कल्याण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए स्वच्छता ही सेवा के लक्ष्यों के प्रति संरेखित है।

वस्त्र समिति द्वारा थ्रेड ऑफ चेंज : विविंग सस्टेंबिलिटी एंड एम्पावरमेंट

 

हथकरघा विकास आयुक्त ने अपशिष्ट से कला निर्माण की पहल की है। यह कार्यालय हाउस कीपिंग कर्मचारियों/एमटीएस, कर्मचारियों की सहायता से ग्लास, दीया, प्लांटर आदि के स्वरूप में अपशिष्ट से कला उत्पादों का सृजन कर रहा है। इन पहलों के माध्यम से अपशिष्ट को मूल्यवान उत्पादों में परिवर्तित किया गया है, जिससे समुदायों को सशक्त करने के साथ ही सततता और सार्थक परिवर्तन को प्रोत्साहन देने के लिए एक आदर्श बना है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय कपास निगम लिमिटेड, नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन, राष्ट्रीय पटसन निगम लिमिटेड तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में एक पेड़ मां के नाम पहल के अंतर्गत बड़े स्तर पर पौधा रोपण अभियान का संचालन भी किया गया।    

नेशनल टेक्सटॉइल कार्पोरेशन में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

 

स्वच्छता जागरुकता को प्रोत्साहन देने तथा स्वच्छता ही सेवा हैशटैग के अंतर्गत लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर सेल्फी सांझा करने के लिए प्रेरित करने हुए वस्त्र मंत्रालय के मुख्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है।

***

एमजी/एआर/एजे/वाईबी


(Release ID: 2057009) Visitor Counter : 131


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil