युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वर्चुअल बातचीत की
विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वन-स्टॉप यूथ एंगेजमेंट हब के रूप में माई भारत प्लेटफॉर्म को विस्तार करने पर चर्चा की गई
Posted On:
11 SEP 2024 6:06PM by PIB Delhi
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा विभागों के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। बैठक का एजेंडा "विकसित भारत" के निर्माण मिशन में युवाओं को शामिल करने के लिए माई भारत प्लेटफॉर्म को वन-स्टॉप सल्यूशन में परिवर्तित करने पर चर्चा करना था।
बैठक के दौरान, डॉ. मांडविया ने कहा, "हमारे युवाओं के आकांक्षाओं को सही मायने में साकार करने के लिए, हमें उन्हें ऐसे अवसर और कार्यक्रम प्रदान करने चाहिए जो उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप हो। माई भारत प्लेटफॉर्म वर्तमान में सीवी बिल्डर, अनुभवात्मक सीखने के अवसर, स्वयंसेवी विकल्प सहित अन्य कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। इन बातों के अलावा, हमारा लक्ष्य कौशल पहल, ऑनलाइन शिक्षण मॉड्यूल और नौकरी पोर्टल तक पहुंच को शामिल करके इन पेशकशों का विस्तार करना है।"
उन्होंने जल्द ही शुरू की जाने वाले अनेक नई पहलों की भी घोषणा की, जिनका नेतृत्व स्वयं युवा करेंगे। पहली पहल, 'माई भारत आउटरीच प्रोग्राम', देश भर के युवाओं के लिए मंच और इसकी अनूठी पेशकशों के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह कार्यक्रम मंच के लाभों पर प्रकाश डालेगा, जिसका लक्ष्य युवाओं के भागीदारी को सर्वाधिक करना है।
दूसरी पहल, 'सेवा से सीखें', युवाओं में सेवा की भावना पैदा करने के लिए बनाई गई है। इस कार्यक्रम में, युवाओं को स्वयंसेवकों के रूप में सेवा देने के लिए अस्पतालों की पहचान की जाएगी, जहां उन्हें प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने का मौका दिया जाएगा और अस्पताल की दक्षता और रोगी सहायता में सुधार के लिए विभिन्न कार्य सौंपे जाएंगे।
तीसरी पहल, 'स्वच्छ भारत: नया संकल्प' का उद्देश्य युवाओं को देश भर के विभिन्न स्थानों से एकल-उपयोग प्लास्टिक इकट्ठा करने पर केंद्रित एक बड़े सफाई अभियान में शामिल करना है। यह पहल युवाओं को पर्यावरणीय स्थिरता और स्वच्छता में शामिल करने के लिए सरकार के मिशन के अनुरूप है।
डॉ. मांडविया ने सरकार के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा, "2047 तक एक विकसित भारत हासिल करने के लिए, यह जरूरी है कि हम अपने युवाओं को हर संभव तरीके से जोड़ें और संलग्न करें।" उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने माई भारत प्लेटफॉर्म पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अधिकतम पहुंच और प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में नए घोषित कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने का आग्रह किया।
यह बातचीत राष्ट्र-निर्माण में युवाओं के भागीदारी को बढ़ावा देने की साझा-प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक युवा भारतीय को देश की प्रगति में सार्थक योगदान देने का अवसर मिले।
*****
एमजी/एआर/एसजी/डीवी
(Release ID: 2053913)
Visitor Counter : 157