रक्षा मंत्रालय
अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
प्रविष्टि तिथि:
06 SEP 2024 8:32PM by PIB Delhi
ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण 06 सितंबर, 2024 को किया गया। इस सफल प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक पुष्टि की है। यह सामरिक बल कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
*******
एमजी/ एआर/ एसकेएस/
(रिलीज़ आईडी: 2052718)
आगंतुक पटल : 801