इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरआईएनएल के मुख्य प्रबंध निदेशक ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के संचारण के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया

Posted On: 29 AUG 2024 10:36AM by PIB Delhi

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के मुख्य सम्मेलन कक्ष में आज विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक संवाद बैठक में आरआईएनएल के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया और कंपनी के संचारण को सुनिश्चित करने के लिए आरआईएनएल प्रबंधन के साथ-साथ सभी कर्मचारियों, यूनियनों और अधिकारियों से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने आरआईएनएल की वित्तीय स्थिति में निरंतर सुधार की प्रक्रिया के लिए एक व्यापक योजना के हिस्से के रूप में उत्पादन में वृद्धि और कड़े लागत नियंत्रण कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस आयोजित बैठक में आरआईएनएल नेतृत्व टीम के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें निदेशक (परियोजनाएं) श्री ए.के. बागची और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन), श्री एस.सी. पांडे, निदेशक (कार्मिक), श्री सी. एच. एस. आर. वी. जी. के. गणेश, निदेशक (वित्त), श्री जी. वी. एन. प्रसाद और आरआईएनएल के निदेशक (वाणिज्य) सहित मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

***

एमजी/एआर/पीकेए/एसके


(Release ID: 2049647) Visitor Counter : 199