कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज नई दिल्ली में चिली के कृषि मंत्री श्री एस्टेबन वालेंज़ुएला के नेतृत्व में आए उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की


श्री रामनाथ ठाकुर ने मौजूदा समझौता ज्ञापन के तहत स्वच्छता और पादप स्वच्छता संबंधी मुद्दों का समाधान करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की

Posted On: 27 AUG 2024 7:48PM by PIB Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक के लिए चिली के कृषि मंत्री श्री एस्टेबन वालेंज़ुएला के नेतृत्व में आए उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।

बैठक में परस्पर हित और सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें कृषि सहयोग, बागवानी कार्य योजना और फाइटोसैनिटरी प्रमाणपत्रों के ई-प्रमाणन पर समझौता ज्ञापनों का कार्यान्वयन शामिल है। चर्चा के अन्य विषयों में चिली और भारत दोनों देशों में कृषि के क्षेत्र में चुनौतियों और दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के अवसरों की खोज करना भी शामिल है। दोनों देशों के मंत्रियों ने टिकाऊ कार्य प्रणालियों के महत्व पर प्रकाश डाला और सहयोग को मजबूत करने के लिए कृषि साझेदारी को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

द्विपक्षीय कृषि व्यापार को बढ़ाने के लिए कई मुद्दों की पहचान की गई, जिनका समाधान आवश्यक है। राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने दोनों देशों के बीच साझा दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि उच्च स्तरीय यात्राओं और जुड़ावों ने द्विपक्षीय सहयोग को काफी मजबूत किया है। उन्होंने मौजूदा समझौता ज्ञापन के तहत स्वच्छता और फाइटोसैनिटरी मुद्दों का समाधान करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

चिली के मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए राज्य मंत्री श्री ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारतीय पक्ष द्वारा उठाए गए बाजार पहुंच और स्वच्छता एवं फाइटोसैनिटरी (एसपीएस) संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए टास्क फोर्स की स्थापना के उनके प्रस्ताव पर भी चर्चा की। चिली के मंत्री ने भारतीय आमों और अनार के लिए बाजार पहुंच के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा भारतीय केले और बासमती चावल के आयात में चिली की गहरी रुचि से अवगत कराया। इसके जवाब में, राज्य मंत्री श्री ठाकुर ने द्विपक्षीय व्यापार की पूरी क्षमता से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गुलाब, लहसुन, राजमा और अन्य वस्तुओं जैसे उत्पादों में व्यापार का विस्तार करने के अवसरों की खोज पर जोर दिया। चिली के मंत्री ने मौजूदा सूची में अखरोट, फल और सब्जियों को शामिल करके व्यापार किए जाने वाले कृषि उत्पादों की श्रेणी को व्यापक बनाने में रुचि व्यक्त की।

राज्य मंत्री श्री ठाकुर द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए चिली पक्ष के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की तीव्र इच्छा व्यक्त करने तथा भारत में एक फलदायी और सुखद प्रवास के लिए शुभकामनाएं देने के साथ बैठक का समापन हुआ।

चिली के राजदूत श्री जुआन अंगुलो, ओडीईपीए के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग के प्रमुख श्री गेब्रियल लेसेका और चिली के कृषि मंत्रालय के संचार पेशेवर श्री मार्सेलो अल्वारेज भी शामिल हुए। भारत की ओर से बैठक में संयुक्त सचिव (आईसी) श्री अजीत कुमार साहू, श्री मुक्तानंद अग्रवाल संयुक्त सचिव (पीपी) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

***

एमजी/एआर/एसकेएस/एसएस


(Release ID: 2049220) Visitor Counter : 333