वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ई-वाणिज्य का विकास नागरिक केंद्रित होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल


देश में 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए कोई व्यवधान न हो, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है: श्री गोयल

श्री गोयल ने भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था की रक्षा करने और उन लोगों का समर्थन करने के महत्व को रेखांकित किया, जिन्हें अभी भी सकारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है

भारत में ई-वाणिज्य के विकास के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण की जरूरत: श्री गोयल

Posted On: 21 AUG 2024 1:29PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ई-वाणिज्य का विकास नागरिक केंद्रित हो। आज नई दिल्ली में पहले इंडिया फाउंडेशन की 'भारत में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-वाणिज्य के निवल प्रभाव' पर एक रिपोर्ट के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि ई-वाणिज्य के विकास को समाज के एक बड़े हिस्से के बीच लाभों के वितरण को लोकतांत्रिक बनाना चाहिए।

श्री गोयल ने कहा कि प्रौद्योगिकी सशक्त बनाने, नवाचार करने और उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने का एक साधन है - कभी-कभी ज्यादा कुशलता से काम करने का यह साधन होता है। लेकिन, उन्होने कहा कि यह वृद्धि व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए और बाजार हिस्सेदारी की दौड़ में, हमें देश भर में 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए।

श्री गोयल ने भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था की रक्षा करने और उन लोगों का समर्थन करने के महत्व को रेखांकित किया, जिन्हें अभी भी सकारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "वहां एक बड़ा वर्ग है, जो अभी भी हमारी सहायता का हकदार है। जब भारत के भविष्य के लिए नौकरियों और अवसरों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।"

श्री गोयल ने भारत के पारंपरिक खुदरा क्षेत्र पर ई-वाणिज्य के बढ़ते प्रभाव और रोजगार पर इसके संभावित प्रभाव के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। मंत्री महोदय ने इस संभावना पर प्रकाश डाला कि अगले दशक में भारत का आधा बाजार ई-वाणिज्य नेटवर्क का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने ऐसी बन सकने वाली स्थिति को "चिंता का विषय" बताया।

ई-वाणिज्य के व्यापक निहितार्थों पर विचार करते हुए, श्री गोयल ने इसके प्रभाव का निष्पक्ष और आंकड़ा-संचालित विश्लेषण करने का आग्रह किया। पश्चिमी देशों के साथ तुलना करते हुए, श्री गोयल ने ई-वाणिज्य के उदय के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में पारंपरिक "मॉम एंड पॉप" स्टोर्स के पतन का उल्लेख किया। महोदय ने बताया कि स्विट्जरलैंड ई-वाणिज्य के प्रति सतर्क दृष्टिकोण रखता है।

श्री गोयल ने जोर देकर कहा, "मैं ई-वाणिज्य को खत्म नहीं करना चाहता। यह यहीं रहने वाला है, लेकिन हमें इसकी भूमिका के बारे में बहुत सावधानी और सतर्कता से सोचना होगा। क्या अनुचित आर्थिक लाभ उठाने के लक्ष्य से तय किया गया मूल्य निर्धारण देश के लिए अच्छा है?"

मंत्री महोदय ने स्थानीय व्यवसायों और रोजगार, विशेष रूप से फार्मेसी और मोबाइल फोन मरम्मत की दुकानों जैसे क्षेत्रों पर ई-वाणिज्य के प्रभाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। अपनी टिप्पणी को समाप्त करते हुए, उन्होंने कारोबार करने वाले समुदाय और विशेषज्ञों से देश की आवश्यकताओं के संदर्भ में ई-वाणिज्य के प्रभाव का विस्तृत और वैज्ञानिक तरीके से सावधानीपूर्वक अध्ययन और इसका मूल्यांकन करने का आग्रह किया।

***

एमजी/एआर/आईएम/एनजे


(Release ID: 2047288) Visitor Counter : 373