संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

डाक विभाग ने उत्साह से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, अहमदाबाद मुख्य डाक घर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतीक है- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ सभी डाकघरों में डाक चौपालों का आयोजन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया

Posted On: 15 AUG 2024 1:30PM by PIB Delhi

डाक विभाग ने 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। उत्तर गुजरात क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद के मुख्य डाक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया। उत्तर गुजरात के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डाक चौपालों का आयोजन किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-08-15at1.16.36PMQXUQ.jpeg

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय अखंडता को दर्शाता है और हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। डाक विभाग ने हर घर तिरंगापहल के अंतर्गत हर घर में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करके देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में ईमानदारी से काम करके और लोगों की मदद करके हम देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस, अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान करता है। श्री यादव ने कहा कि यह स्वतंत्रता के मूल्यों को पहचानने और महान व्यक्तियों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करने और युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण भाव से जोड़ने का समय भी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-08-15at1.16.36PM(1)E4JH.jpeg

डाक चौपाल के उद्घाटन के दौरान पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर सरकार और जनता के बीच सेवाएं प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभरे हैं। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन डाकघरों के माध्यम से किया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों को ये सेवाएं प्रदान करके हम लोगों के अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं, यही स्वतंत्रता दिवस का सच्चा सार है। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लाभार्थियों को पासबुक भी वितरित की और एक सुदृढ़ और समृद्ध महिला सशक्त समाज का आह्वान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-08-15at1.16.42PM0V99.jpeg

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग चिट्ठी-पत्री के अलावा बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पासपोर्ट सेवाएं, आधार नामांकन और अपडेट, कॉमन सर्विस सेंटर और डाक घर निर्यात केंद्र जैसे कई जन-केंद्रित कार्यों में संलग्न है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिए अब मोबाइल बैंक के रूप में काम कर रहे हैं। आईपीपीबी के प्लेटफॉर्म से बच्चों के लिए आधार नामांकन, मोबाइल अपडेट, डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र, डीबीटी, बिल भुगतान, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) ट्रांजेक्शन, वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सेवाएं डाकियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाई जा रही हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-08-15at1.16.40PMMWC3.jpeg

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डाक सेवाओं की निदेशक सुश्री एम.के. शाह ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए राष्ट्र के विकास और कनेक्टिविटी में उनके महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की।

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं सुश्री एम.के. शाह, प्रबंधक एमएमएस श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य डाकपाल श्री गोविंद शर्मा, उप मुख्य डाकपाल श्री रितुल गांधी, सहायक निदेशक सुश्री एम.ए. पटेल, लेखा अधिकारी श्री पंकज स्नेही, सहायक लेखा अधिकारी श्री चेतन सैन, सहायक अधीक्षक श्री धवल बावीसी, श्री जिनेश पटेल, श्री रमेश पटेल, निरीक्षक डाक श्री भाविन प्रजापति, सुश्री पायल पटेल, श्री योगेंद्र राठौड़, श्री विपुल चडोतरा सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-08-15at1.16.48PMLV8C.jpeg

*****

एमजी/एआर/वीएल/एमएस



(Release ID: 2045635) Visitor Counter : 108