उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति 16-17 अगस्त, 2024 को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे
उपराष्ट्रपति, आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के 23वें वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
प्रविष्टि तिथि:
15 AUG 2024 11:46AM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 16-17 अगस्त, 2024 को आंध्र प्रदेश में हैदराबाद, नेल्लोर और तेलंगाना, का दौरा करेंगे।
श्री धनखड़ 16 अगस्त को हैदराबाद के कान्हा शांति वनम जायेंगे।
17 अगस्त को, श्री धनखड़ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अक्षरा विद्यालय परिसर और कौशल विकास केंद्र, स्वर्ण भारत ट्रस्ट और मुप्पावरपु फाउंडेशन का दौरा करेंगे।
वे 17 अगस्त को आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के 23वें वर्षगांठ समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे।
***
एमजी/एआर/वीएलके/एमएस
(रिलीज़ आईडी: 2045554)
आगंतुक पटल : 239