श्रम और रोजगार मंत्रालय

औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – जून, 2024

Posted On: 06 AUG 2024 12:45PM by PIB Bhopal

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो, देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में फैले 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित करता रहा है। इस प्रेस विज्ञप्ति में जून, 2024 के महीने के लिए सूचकांक जारी किया जा रहा है।

जून, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1.5 अंक बढ़कर 141.4 (एक सौ इकतालीस दशमलव चार) पर पहुंच गया।

जून, 2024 माह के लिए वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति जून, 2023 में 5.57 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 3.67 प्रतिशत हो गई।

सीपीआई-आईडब्ल्यू (सामान्य) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति

मई, 2024 और जून, 2024 के लिए अखिल भारतीय समूहवार सीपीआई-आईडब्ल्यू:

क्रम संख्‍या

समूह

मई , 2024

जून , 2024

I

खाद्य एवं पेय पदार्थ

145.2

148.7

II

पान, सुपारी, तम्बाकू और मादक पदार्थ

161.2

161.6

III

वस्त्र एवं जूते

143.6

144.2

IV

आवास

128.4

128.4

V

ईंधन एवं प्रकाश

149.5

148.8

VI

विविध

136.1

136.3

 

सामान्य सूचकांक

139.9

141.4

 

सीपीआई-आईडब्ल्यू: समूह सूचकांक

***

एमजी/एआर/एसकेजे/एमपी

 


(Release ID: 2042041) Visitor Counter : 40