राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत ने 30-31 जुलाई 2024 को एनएफएसयू गुजरात में कानूनों, साइबर नीतियों और घटना शमन पर सूचना का आदान-प्रदान विषय पर कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सेमिनार के दूसरे संस्करण की मेजबानी की।

Posted On: 31 JUL 2024 5:06PM by PIB Bhopal

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के सहयोग से 30-31 जुलाई 2024 को गांधीनगर, गुजरात में "कानूनों, साइबर नीतियों और घटना शमन पर सूचना का आदान-प्रदान" विषय पर कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सेमिनार के दूसरे संस्करण और साइबर सुरक्षा पर संयुक्त कार्य समूह की बैठक का सफल आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव के सदस्य और पर्यवेक्षक देशों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें बांग्लादेश, भारत, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका और कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सचिवालय शामिल थे।

साइबर सुरक्षा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी की सुरक्षा कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है। यह स्तंभ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, साइबर अपराध, घटना से निपटने की कार्रवाई और शमन के साथ-साथ उभरती प्रौद्योगिकियों की सुरक्षा पर अधिक सहयोगपूर्ण और एकीकृत दृष्टिकोण विकसित करने पर केंद्रित है। इस सेमिनार ने साइबर सुरक्षा नीतियों और रणनीतियों, घटना से निपटने की कार्रवाई और शमन की तकनीकों, साइबर अपराधों का मुकाबला करने के लिए डिजिटल फोरेंसिक जांच और साइबर खतरा खुफिया साझाकरण के संबंध में कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव के सदस्य और पर्यवेक्षक देशों के बीच आदान-प्रदान की शुरुआत को चिह्नित किया।

सेमिनार के दौरान चर्चा विभिन्न तकनीकी प्रगति, शोध से जुड़ी चुनौतियों और हमारे साइबरस्पेस को अधिक सुरक्षित और लचीला बनाने के लिए अभिनव दृष्टिकोणों के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा संबंधी खतरों के प्रबंधन में अपने अमूल्य अनुभव साझा किए और साइबर सुरक्षा परिदृश्य में विशिष्ट चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोगपूर्ण रूप से विचार-विमर्श किया।

सेमिनार का समापन कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव के तहत क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और साझा हितों की रक्षा के लिए साइबर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में प्रमुख डिलीवरेबल्स की पहचान करने और अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण बनाने पर आम सहमति के साथ हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Picdated31072024DSC091205QJQ.JPG

एमजी/एआर/आरके/ केजे

 

(Release ID: 2039948) Visitor Counter : 49