रक्षा मंत्रालय

सरकार सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्‍याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही: रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ

Posted On: 21 JUL 2024 9:15PM by PIB Delhi

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वह 21 जुलाई, 2024 को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर पटना में आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

श्री संजय सेठ ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सरकार ऐसा प्रयास कर रही है ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक समय में उन तक पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इन उपायों से वंचित न रहने पाए।

रक्षा राज्य मंत्री ने कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी बहादुर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन बहादुर माताओं को नमन किया जिन्होंने ऐसे बहादुर पुत्रों को जन्म दिया जो राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

रक्षा राज्य मंत्री ने इन सैनिकों के परिवारों की बहादुर महिलाओं को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि इन महिलाओं के साहस, दृढ़ संकल्प, मौन बलिदान और देशभक्ति की भावना से हमारी भावी पीढ़ियां साहस एवं देशभक्ति के लिए प्रेरित होती रहेंगी।

 

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी



(Release ID: 2034856) Visitor Counter : 57