विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने दामोदर घाटी निगम मुख्यालय का दौरा किया


केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि डीवीसी अपनी भविष्य की विकास योजनाओं के लिए धनराशि जुटाने को लेकर इक्विटी बाजार पर विचार कर सकती है

प्रविष्टि तिथि: 17 JUL 2024 2:37PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कोलकाता स्थित दामोदर घाटी निगम के मुख्यालय का पहली बार दौरा किया।

इस दौरान मंत्री ने निगम के प्रदर्शन की समीक्षा की और इससे सामने आने वाली परिचालन संबंधित चुनौतियों व वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की। श्री मनोहर लाल ने कहा कि डीवीसी का विकास और प्रगति देश की ऊर्जा सुरक्षा व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किए गए मुद्दों के समाधान में डीवीसी को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस चर्चा के दौरान श्री मनोहर लाल ने डीवीसी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने और परिचालन में अधिक दक्षता लाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि डीवीसी अपनी भविष्य की विकास योजनाओं के लिए धनराशि जुटाने को लेकर इक्विटी बाजार की संभावना तलाश सकती है।

डीवीसी प्रबंधन ने केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया।

****

एमजी/एआर/एचकेपी/ डीके


(रिलीज़ आईडी: 2033843) आगंतुक पटल : 297
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Bengali , Punjabi , Tamil