संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए

Posted On: 01 JUL 2024 7:40PM by PIB Delhi

दिनांक 16/06/2024 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित रोल नंबर वाले परीक्षार्थी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

इन परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा की योग्यता अनंतिम है। परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी परीक्षार्थियों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (डीएएफ-I) में फिर से आवेदन करना होगा। विस्तृत आवेदन पत्र- I (डीएएफ-I) भरने और इसे जमा करने की तिथियां और महत्वपूर्ण निर्देश की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर की जाएगी।

परीक्षार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी सिविल सेवा परीक्षा, 2024 की पूरी प्रक्रिया के बाद और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 समाप्त हो गई है यानी अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही आयोग की वेबसाइट यानी https://upsc.gov.in पर अपलोड की जाएंगी।  

नई दिल्ली में शाहजहाँ रोड पर स्थित संघ लोक सेवा आयोग के पास धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर मौजूद है। परीक्षार्थी उपरोक्त परीक्षा के अपने परिणाम के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं।

संपूर्ण परिणाम देखने के लिए कृपया यहाँ पर क्लिक कीजिए

*******

एमजी/एआर/एमकेएस/डीए


(Release ID: 2030120) Visitor Counter : 546


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Telugu