प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर श्री मोदी को विश्व नेताओं से बधाई संदेश मिलना जारी


विश्व नेताओं को उनके बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद

Posted On: 10 JUN 2024 12:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर विश्व नेताओं द्वारा भेजे गए बधाई संदेशों के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विश्व नेताओं के संदेशों का जवाब दिया।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक श्री बिल गेट्स के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"बिल गेट्स, आपके संदेश का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। कुछ महीने पहले हमारी बहुत ही सकारात्मक बातचीत याद कीजिए, जिसमें शासन और स्वास्थ्य सेवा में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका तथा जलवायु परिवर्तन तथा सतत विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता शामिल थी। हम मानवता के कल्याण के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अपनी साझेदारी को महत्व देते हैं।"

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति श्री हामिद करजई के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

आपके शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद मेरे मित्र हामिद करज़ई

युगांडा के राष्ट्रपति श्री योवेरी के. मुसेवेनी के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"राष्ट्रपति योवेरी के मुसेवेनी, आपके बधाई के गर्मजोशी भरे शब्दों का हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। हम युगांडा के साथ अपनी सुदृढ़ साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे। हमें गर्व है कि अफ़्रीका संघ जी20 अध्यक्षता का स्थायी सदस्य बन गया है। हम सभी क्षेत्रों में अपने ऐतिहासिक संबंधों को और विकसित करेंगे।"

स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री श्री रॉबर्ट गोलोब के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"प्रधानमंत्री रॉबर्ट गोलोब, आपके हार्दिक अभिवादन के लिए आभार। हम अपने तीसरे कार्यकाल में भारत और स्लोवेनिया के बीच घनिष्ठ साझेदारी को और बढ़ाएंगे।"

फिनलैंड के प्रधानमंत्री श्री पेटेरी ओर्पो के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो को आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भारत-फिनलैंड संबंधों को गति देने और हमारी साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

कनाडा के प्रधानमंत्री श्री जस्टिन ट्रूडो के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"बधाई संदेश के लिए धन्यवाद। भारत आपसी समझ और एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति सम्मान के आधार पर कनाडा के साथ काम करने के लिए तत्पर है।"

सेंट किट्स और नेविस के प्रधानमंत्री डॉ. टेरेंस ड्रू के एक पोस्ट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

"प्रधानमंत्री टेरेंस ड्रू को धन्यवाद। हमें सेंट किट्स और नेविस के साथ सदियों पुराने आपसी संबंधों पर गर्व है। ग्लोबल साउथ में एक प्रमुख कैरिबियन भागीदार के रूप में मजबूत विकास सहयोग बनाने के लिए आपके साथ काम करने की उम्मीद है।"

यमन के प्रधानमंत्री श्री अहमद अवाद बिन मुबारक के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"आपकी शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री अहमद अवद बिन मुबारक का हार्दिक धन्यवाद। हम यमन के साथ ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को महत्व देते हैं तथा लोगों के लिए शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की कामना करते हैं।"

टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एलन मस्क के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"आपके अभिवादन के लिए आभार एलन मस्क। प्रतिभाशाली भारतीय युवा, हमारी जनसांख्यिकी, पूर्वानुमानित नीतियां और स्थिर लोकतांत्रिक राजनीति हमारे सभी भागीदारों के लिए व्‍यावसायिक माहौल प्रदान करती रहेगी।"

एस्वातीनी के प्रधानमंत्री श्री रसेल मिमिसो ​​ड्लामिनी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"रसेल मिमिसो ​​दलामिनी, शाही परिवार और इस्वातिनी साम्राज्य के मित्रवत लोगों के हार्दिक अभिवादन के लिए मैं आपका आभारी हूं। हम अपनी साझेदारी को सुदृढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।"

बेलीज़ के प्रधानमंत्री श्री जॉन ब्रिकेनो के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"धन्यवाद, प्रधानमंत्री जॉन ब्रिसेनो। हम बेलीज़ के साथ दोस्ती को महत्व देते हैं और इन संबंधों को मजबूत करने तथा ग्लोबल साउथ की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं।"

बेल्जियम के प्रधानमंत्री श्री एलेक्जेंडर डी क्रू के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू को धन्यवाद। जीवंत और मजबूत भारत-बेल्जियम साझेदारी नए कार्यकाल में नई ऊंचाइयों को छुएगी।"

बोलीविया के राष्ट्रपति श्री लुइस एर्से के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"भारतीय लोकतंत्र के लिए आपके विनम्र शब्दों और राष्ट्रपति लुइस आर्से के बधाई संदेश की मैं हृदय की गहराइयों से सराहना करता हूँ। लैटिन अमेरिका में भारत के लिए बोलीविया हमारा मूल्यवान साझेदार है। हम अपने सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

आयरलैंड के प्रधानमंत्री श्री साइमन हैरिस के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"प्रधानमंत्री साइमन हैरिस, आपके विनम्र शब्दों के लिए आभारी हूं। भारत-आयरलैंड संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। मैं हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने की आपकी प्रतिबद्धता को साझा करता हूं, क्योंकि हम संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।"

जाम्बिया के राष्ट्रपति श्री हाकेंडे हिचिलेमा के एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा के बधाई संदेश के लिए उनका आभारी हूं। भारत-ज़ाम्बिया साझेदारी लगातार सुदृढ़ होती जाएगी।"

इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री प्रबोवो सुबियांटो के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"आपकी शुभकामनाओं के लिए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का धन्यवाद। मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हमारे सदियों पुराने संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने का उत्सुक हूं।"

स्विस परिसंघ की अध्यक्ष सुश्री वियोला एमहर्ड के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

"राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड, हम आपके विनम्र बधाई संदेश की प्रशंसा करते हैं। भारत में 'लोकतंत्र के उत्सव' ने वास्तव में वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। हम भारत-स्विट्जरलैंड साझेदारी को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।"

*****

एमजी/एआर/वीएलके/वाईबी


(Release ID: 2026649) Visitor Counter : 139