भारी उद्योग मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
प्रविष्टि तिथि:
12 JUN 2024 7:15PM by PIB Bhopal
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान भारी उद्योग सचिव श्री कामरान रिज़वी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक के दौरान मंत्री महोदय को मंत्रालय का अवलोकन कराया गया और मंत्रालय की चल रही विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें निर्यात को बढ़ावा देना, स्थिरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं। चर्चाएँ ज्ञानवर्धक और भविष्योन्मुखी थीं।

*****
एमजी/एमएस/एआर/एसटी
(रिलीज़ आईडी: 2024926)
आगंतुक पटल : 82