रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

प्रविष्टि तिथि: 12 JUN 2024 4:53PM by PIB Delhi

केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने 11 जून, 2024 को रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

इस बैठक के दौरान, रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने रेलवे का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया और मंत्री महोदय को भारतीय रेलवे में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। श्री रवनीत सिंह ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने और भारतीय रेलवे को विश्व के एक श्रेष्ठ रेलवे में बदलने के लिए एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आम जन के लिए रेल सुविधाजनक परिवहन साधन है, भारतीय रेलवे को सभी वर्गों विशेषकर गरीब वर्ग के हितों को ध्यान में रखने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए।  

***

एमजी/एमएस/आरपी/एजी/एचबी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2024777) आगंतुक पटल : 2093
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Hindi_MP , Marathi , Punjabi , Telugu